क्रिकेट

Published: Aug 03, 2023 03:50 PM IST

World Cup 2023अभ्यास मैचों के लिए सितंबर में भारत आएगी नीदरलैंड टीम

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

बेंगलुरू: आईसीसी विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) के लिये अपनी तैयारियां पुख्ता करने के मकसद से नीदरलैंड (Netherlands) टीम कुछ अभ्यास मैच खेलने सितंबर के दूसरे सप्ताह में ही भारत आ जायेगी। मैचों की तारीखों और स्थान पर अभी काम हो रहा है।

नीदरलैंड क्रिकेट संघ के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया ,‘हम कुछ दिन पहले ही भारत पहुंच रहे हैं। हम आधिकारिक अभ्यास मैचों से पहले कुछ मैच खेलेंगे।” उन्होंने कहा ,‘‘ ये मैच हमारे लिये महत्वपूर्ण हैं क्योंकि पिछले महीने विश्व कप के लिये क्वालीफाई करने के बाद से हमने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेली है।”

बेंगलुरू में अभ्यास मैचों के बाद डच टीम हैदराबाद या त्रिवेंद्रम में आधिकारिक अभ्यास मैच खेलेगी। नीदरलैंड को विश्व कप में पहला मैच छह अक्टूबर को पाकिस्तान से और दूसरा नौ अक्टूबर को न्यूजीलैंड से हैदराबाद में खेलना है। नीदरलैंड विश्व कप में पांचवीं बार खेल रही है लेकिन 2011 के बाद यह उसका पहला विश्व कप होगा । (एजेंसी)