क्रिकेट

Published: Jul 23, 2023 10:36 AM IST

INDvsWIटीम इंडिया के 438 रन के जवाब में वेस्टइंडीज के पांच विकेट पर 229 रन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

पोर्ट ऑफ स्पेन. भारत के पहली पारी के 438 रन के जवाब में वेस्टइंडीज में दूसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन शनिवार को अपनी पहली पारी में पांच विकेट पर 229 रन बनाए। बारिश के बार-बार व्यवधान के बावजूद भारतीय गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा। इससे भारत अभी पहली पारी में 209 रन से आगे है।

तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय एलिक अथानाज़ (37) ने जेसन होल्डर (11) क्रीज पर थे। पिच से गेंदबाजों को खास मदद नहीं मिल रही थी लेकिन रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज ने इसके बावजूद सफलता हासिल की और मैच में भारत का पलड़ा भारी रखा।

अश्विन ने खूबसूरत ऑफ ब्रेक पर वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट का विकेट लिया जिन्होंने वेस्टइंडीज की तरफ से सर्वाधिक 75 रन बनाए। भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा ने 36 रन देकर दो जबकि अश्विन, सिराज और मुकेश कुमार ने एक-एक विकेट लिया है। भारत अब खेल के चौथे दिन वेस्टइंडीज की पारी को जल्दी से समेटने का प्रयास करेगा जिससे कि मैच में उसकी पकड़ मजबूत बनी रहे।।