21:03 PMNov 23, 2023
भारत के सामने 209 रन का टारगेट

भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 209 रनों का लक्ष्य दिया है. ऑस्ट्रेलिया के लिए तीन नंबर पर बैटिंग करने आए जोश इंग्लिस ने सिर्फ 50 गेंदों में 11 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 110 रनों की पारी खेली. स्टीव स्मिथ ने 52 रन बनाए. अंत में टिम डेविड 13 गेंद में 19 पर नाबाद लौटे. ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 208 रन बनाए. जबकि भारत के लिए रवि बिश्नोई और प्रसिद्ध कृष्णा काफी महंगे साबित हुए. दोनों ने 50 से ज्यादा रन लुटाए. वहीं मुकेश कुमार ने अंतिम ओवर में सिर्फ पांच रन दिए. 

20:21 PMNov 23, 2023
जोश इंग्लिस ने जड़ा तूफानी शतक

जोश इंग्लिस ने सिर्फ 47 गेंदों में 9 चौकों और 8 छक्कों की मदद से शतक जड़ दिया है. 

20:15 PMNov 23, 2023
16 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 161/2

स्टीव स्मिथ ने 8 चौकों की मदद से 40 गेंदों में अर्धशतक बनाकर आउट हुए हैं. जबकि जोश इंग्लिस 43 गेंदों में 94 पर हैं. ऑस्ट्रेलिया तेजी से 200 की तरफ बढ़ रहा है. 16 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 161/2 है.  

19:45 PMNov 23, 2023
10 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 83/1

10 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर 83 रन हो गया है. स्टीव स्मिथ 24 गेंदों में 24 और जोश इंग्लिस 25 गेंदों में 44 पर खेल रहे हैं. मैथ्यू शॉर्ट  महज़ 13 रन बनाकर रवि बिश्नोई का शिकार हुए.

19:05 PMNov 23, 2023
शुरू हुई ऑस्ट्रेलिया की पारी

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू हो गई है। अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और मैथ्यू शॉर्ट क्रीज पर मौजूद हैं। 

19:00 PMNov 23, 2023
दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा।

ऑस्ट्रेलिया: मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, जोश इंगलिश, एरॉन हार्डी, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (कप्तान/विकेटकीपर), सीन एबॉट, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, तनवीर संघा।

18:34 PMNov 23, 2023
इंडिया ने जीता टॉस

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.  


विशाखापट्टनम: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS T20 Series) के बीच आज 23 नवंबर को पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला (IND vs AUS 1st T20) मैच खेला जा रहा है। यह मैच विशाखापट्टनम के राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा है। वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के बाद यह मैच भारत (Team India) के नजरिए से टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) की तैयारी है। इस सीरीज से भारत के सनीयर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। ऐसे में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को भारत की कप्तानी सौंपी गई है। 

वहीं ऑस्ट्रेलिया के भी सीनियर खिलाड़ी वर्ल्ड कप खेलने के बाद अपने घर लौट गए हैं। इसी वजह से बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज़ मैथ्यू वेड ऑस्ट्रेलिया की कमान संभालेंगे। सीरीज़ के लिए भारतीय स्क्वाड में ज़्यादातर युवाओं खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। ऐसे में हर खिलाड़ी अपना बेहतर देने की पूरी कोशिश करेगा। 

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल/वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा/आवेश खान, मुकेश कुमार। 

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- स्टीव स्मिथ, मैथ्यू शॉर्ट, आरोन हार्डी, जोश इंगलिस, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (कप्तान और विकेटकीपर), सीन एबॉट, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडोर्फ, तनवीर सांघा।