क्रिकेट

Published: Dec 01, 2023 01:35 PM IST

IND vs AUS 4th T20ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज सीरीज जीतना चाहेगी टीम इंडिया, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टी20 मुकाबला

नवभारत डिजिटल डेस्क: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही 5 मैचों की टी20 (IND vs AUS T20 Series) सीरीज का आज यानी 1 दिसंबर को चौथा मैच (IND vs AUS 4th T20) खेला जाना है। यह मुकाबला रायपुर (Raipur) में होने वाला है। इस मैच में टीम इंडिया (Team India) सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी। लेकिन, ऑस्ट्रेलिया (Australia) भी इस मैच को जीतकर सीरीज में बने रहने की पूरी कोशिश करेगा। 

अब तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच हो चुके हैं। जहां भारत ने अब तक 2 मुकाबले जीते हैं। जबकि ऑस्ट्रेलिया ने एक मैच अपने नाम किया है। टीम इंडिया आज के मुकाबले में जीत हासिल कर सीरीज अपने नाम करने की कोशिश करेगी। आज के मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग 11 में कई बदलाव देखने मिल सकते हैं। 

बात करें रायपुर के मौसम की तो आज यहां आसमान में थोड़ी धुंध जरूर है। मैच के समय में हल्के-हल्के बादल भी छाए रहेंगे। लेकिन, यहां बारिश के कोई आसार नहीं हैं। मौसम वेबसाइट एक्यूवेदर के अनुसार यहां बारिश की सिर्फ 5 फीसदी ही संभावना है। वहीं शाम में ओस अपना किरदार निभाएंगी। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले फील्डिंग करना पसंद करेगी। क्योंकि गीले बॉल के साथ बॉलिंग आसान नहीं होती, लेकिन इससे बल्लेबाजी के लिए परिस्थितियां बेहद आसान हो जाएगी। 

भारत की संभावित प्लेइंग 11 

यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, दीपक चाहर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, अर्शदीप सिंह।

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11 

आरोन हार्डी, ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, बेन मैकडरमॉट, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (कप्तान, विकेटकीपर), क्रिस ग्रीन, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडोर्फ, तनवीर संघा।