क्रिकेट

Published: Sep 24, 2022 12:01 PM IST

IND vs AUSबुमराह की यॉर्कर में फंसे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान, आउट होने के बाद खुद करने लगे गेंदबाज की तारीफ

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नागपुर: देश की उपराजधानी नागपुर (Nagpur) में शुक्रवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेला गया। यह मैच भारत ने जीतकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। इस मैच में बारिश ने खलल डाली थी। लेकिन, 8 ओवर के मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस मैच में भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की टीम में वापसी हुई है। जसप्रीत बुमराह ने वापसी करते ही आना कमाल दिखा दिया। 

भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसला लिया। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का यह फैसला सही साबित हुआ। लंबे समय के बाद टीम में वापसी करने वाले जसप्रीत बुमराह ने मैदान पर उतरते ही अपना जादू दिखाया। कप्तान ने बुमराह (Jasprit Bumrah) को पांचवें ओवर में गेंदबाजी के लिए बुलाया। बुमराह के ओवर की पहली गेंद वाइड रही। दूसरी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने चौका जड़ दिया। एरोन फिंच (Aaron Finch) 15 गेंद पर 31 रन बनाकर खेल रहे थे। तभी बुमराह ने अपना कमाल दिखाया और फिंच को पवेलियन का रास्ता दिखाया। 

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अपनी इस ओवर की आखिरी गेंद यॉर्कर फेंकी। फिंच बुमराह की गेंद को समझ नहीं पाए। जब तक फिंच बल्ला नीचे लाते, तब तक बुमराह की यॉर्कर अपना काम कर चुकी थी और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान क्लीन बोल्ड हो चुके थे। बुमराह की गेंदबाजी को देखकर फिंच काफी प्रभावित हो गए। वहीं, आउट होने के बाद भी वह बुमराह की गेंदबाजी की तारीफ करते हुए खुद को ताली बजाने से रोक नहीं पाए। 

अब नज़ारे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें फिंच को बोल्ड होने के बाद अपने बल्ले को थपथपाते देखा जा सकता है। कई लोग इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं। बुमराह की वापसी से भारतीय टीम में जान आ गयी है।