क्रिकेट

Published: Jul 05, 2022 12:03 PM IST

IND vs ENG 5th Test इंग्लैंड को हराना भारत के लिए हुआ मुश्किल, बेयरस्टो और रूट बने अंगद के पांव

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम
PIC: Twitter

-विनय कुमार

भारत और इंग्लैंड के बीच IND vs ENG Test Series, 2021 का अंतिम और 5वां मैच दिलचस्प मोड़ पर आ चुका है। आज मैच का आखिरी दिन है और इंग्लैंड को जीत के लिए बस 119 रनों की जरूरत है। उसके हाथ अभी 7 विकेट बाकी भी हैं। इंग्लैंड की तरफ से जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) और जो रूट (Joe Root) की जोड़ी बड़ी मजबूती से क्रीज़ पर जमे हुए हैन बेयरस्टो 72 और रूट 76 रन पर खेल रहे हैं। ऐसे में इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट सीरीज जीतने का सपना टीम इंडिया शायद हकीकत में न बदल पाए। लेकिन, क्रिक्रेट संभावनाओं का खेल है। कुछ भी हो सकता है।

दूसरी पारी में चौथे दिन तक

इंग्लैंड : 259/3 (57 ओवर)

जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) : 72* रन

जो रुट (Joe Root) : 76* रन 

आज के मौसम का मिजाज

मौसम के मिजाज़ की बात करें, तो आज आकाश में बादल छाए रहे सकते हैं। बारिश की संभावना बहुत कम है। स्थिति इंग्लैंड की टीम के लिए बढ़िया है।

अगर आज किसी स्थिति में मैच ड्रॉ रहा तो, भारत सीरीज जीत जाएगा। लेकिन, हारने पर सीरीज 2-2 से बराबर हो जाएगी।

पिच का मिजाज़

पिच के मिजाज़ की बात की जाए, तो आज पिच बोलर्स की मदद नहीं कर पाएगी। बल्लेबाजों को पिच से एडवांटेज होगा।

अगर टीम इंडिया को इस मैच में वापसी करनी है, तो सबसे पी आज के शुरुआती 10 ओवर के अंदर बेयरस्टो और रुट को आउट करना पड़ेगा।

IND vs ENG 5th Test Match, Birmingham, 2022 

भारत की पहली पारी : 416 रन 

इंग्लैंड की पहली पारी : 284 रन 

भारत की दूसरी पारी : 245 रन

इंग्लैंड की दूसरी पारी : जारी