क्रिकेट

Published: Nov 10, 2022 03:07 PM IST

IND vs ENG, T20 World Cup भारत ने इंग्लैंड को दिया 169 रनों का लक्ष्य

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

एडिलेड: भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup Semi Final) का दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वहीं, भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाएं।

भारत की तरफ से विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए भारत को अच्छा स्कोर बनाने में मदद की। भारत की ओर से हार्दिक पंड्या ने 63 जबकि विराट कोहली ने 50 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा ने भी 27 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड की तरफ से क्रिस जोर्डन ने तीन विकेट चटकाए। 

दोनों टीमों की प्लेइंग XI
भारत (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल, रोहित शर्मा (सी), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (डब्ल्यू), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जोस बटलर (w/c), एलेक्स हेल्स, फिलिप साल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद