क्रिकेट

Published: Mar 12, 2021 12:39 PM IST

Ind vs Eng 2021टीम इंडिया को उसकी धरती पर हराना काफी मुश्किल : इयोन मोर्गन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अहमदाबाद. इंग्लैंड (England) के सीमित ओवरों के कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने गुरूवार को कहा कि भारत के खिलाफ आगामी श्रृंखलायें खेलकर उनकी टीम को पता चल जायेगा कि इस साल होने वाले विश्व कप की उनकी तैयारी कैसी है।

मेजबान भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार से (India vs England T-20 Series) पांच मैचों की टी20 श्रृंखला और तीन मैचों की वनडे श्रृंखला खेली जानी है। मोर्गन ने कहा ,‘‘ हमारे लिये यह खुद को आंकने का मौका है चूंकि विश्व कप में सात महीने ही रह गए हैं। दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक भारत को उसकी धरती पर हराना काफी मुश्किल है।’’

पहले मैच से पूर्व वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा ,‘‘भारतीय टीम को उसकी धरती पर हराना काफी मुश्किल है। विश्व कप भी यहां होना है और वे प्रबल दावेदार के रूप में उतरेंगे। ऐसे में यह हमारे लिये असल परीक्षा और चुनौती होगी।’’

मोर्गन (Eoin Morgan) ने कहा कि उनके सारे खिलाड़ी फिट और चयन के लिये उपलब्ध हैं जिनमें तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भी शामिल हैं। उन्होंने कहा ,‘‘ सभी फिट है और जोफ्रा चयन के लिये उपलब्ध है।’’

उन्होंने हालांकि टीम संयोजन के बारे में बताने से इनकार किया। उन्होंने कहा ,‘‘ मैं वह आपको नहीं बताऊंगा।’’टी20 विश्व कप अक्टूबर में भारत में खेला जाना है।