क्रिकेट

Published: Dec 15, 2021 08:53 AM IST

IND Vs PAK, U19 Asia Cup 202125 दिसंबर को होगा India Vs Pakistan का जबरदस्त मुकाबला, जानें 'U19 Asia Cup 2021' का कम्पलीट शेड्यूल

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

-विनय कुमार 

U19 Asia Cup-2021 ka शेड्यूल जारी कर दिया गया है। भारत और पाकिस्तान (India Vs Pakistan) के बीच 25 दिसंबर को हाई वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। भारत-पाकिस्तान के बीच  यह मैच 25 दिसंबर की सुबह  9.30 बजे आरंभ हो जाएगा। गौरतलब है कि, U-19 Asia Cup इस बार दुबई में आयोजित किया गया है। इस ताज़ा एडिशन का पहला मुकाबला 23 दिसंबर को होगा। और खिताबी भिड़ंत 31 दिसंबर को ‘दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम’  में होगी। इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबले 9.30 बजे शुरू होंगे।

जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक ‘U-19 Asia Cup, 2021’ के Group-A में भारत (India), पाकिस्तान (Pakistan), अफगानिस्तान (Afghanistan) और यूएई (UAE) की टीमें शामिल हैं।

Group-B में बांग्लादेश (Bangladesh), श्रीलंका (Sri Lanka), नेपाल (Nepal) और कुवैत (Kuwait) की टीमें हैं। गौरतलब है कि Group-A की टीम के सभी मैच दुबई में खेले जाएंगे। और, Group-B में शुमार टीमों के बीच के मुकाबले शारजाह के मैदान में होंगे।

U-19 Asia Cup, 2021 में भारत का शेड्यूल

* 23 दिसंबर, भारत vs यूएई

* 25 दिसंबर, भारत vs पाकिस्तान

* 27 दिसंबर, भारत vs अफगानिस्तान

भारत की U-19 टीम

हरनूर सिंह पन्नू, अंगक्रिश रघुवंशी, अंश गोसाई, एसके रशीद, यश ढुल (Captain), अनेश्वर गौतम, सिद्धार्थ यादव, कौशल तांबे, निशांत सिंधु (Nishant Sindhu), दिनेश बाना (Wicket-keeper), आराध्या यादव (Wicket-keeper), राजंगद बावा, राजवर्धन हैंगरगेकर, गर्व सांगवान (Garv Sangwan), रवि कुमार (Ravi Kumar), रिशिथ रेड्डी, मानव पारख (Manav Parakh), अमृत राज उपाध्याय, विक्की ओस्तवाल (Vicky Ostwal), वासु वत्स (Vasu Vats)।