क्रिकेट

Published: Sep 29, 2022 09:35 AM IST

IND vs SA MS धोनी को पीछे छोड़ आगे निकले 'हिटमैन' रोहित शर्मा, बनें भारत के सबसे सफल कप्तान

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नयी दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa T20 Series) के बीच बुधवार को तीन मैचों टी20 सीरीज का पहला मैच खेला गया। यह मैच भारत ने जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई है। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बड़ा कारनामा किया हैए। रोहित ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) का एक  रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ‘हिटमैन’, एमएस धोनी को पीछे छोड़कर भारत के सबसे सफल कप्तान बन गए हैं।

रोहित शर्मा  (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय टीम ने एक साल में सबसे ज्यादा T20I मैच जीते है। इस कारनामे के साथ ही रोहित ने सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतनेका रिकॉर्ड टीम इंडिया के लिए बना दिया है। रोहित ने इस साल 16वां टी20 इंटरनेशनल मैच जीता है। अब इस मामले में एमएस धोनी दूसरे स्थान पर हैं।

बता दें कि, एमएस धोनी (MS Dhoni) ने बतौर कप्तान साल 2016 में 15 टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाया था। जिसे अब रोहित शर्मा ने तोड़ दिया है। उस साल भी टी20 वर्ल्ड कप खेला गया था और इस साल भी टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है।