क्रिकेट

Published: Oct 09, 2022 12:18 PM IST

IND vs SA आज 'करो या मरो' की स्थिति में भारतीय टीम, मैच हारने पर दर्ज होगा यह 'शर्मनाक' रिकॉर्ड

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

रांची: भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa 2nd ODI Match) के बीच आज तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाने वाला है। मेहमान टीम इस सीरीज में 1-0 से चल रही है। वहीं, आज का मैच जीतकर भारतीय टीम इस सीरीज में बराबरी करना चाहेगी। लेकिन, यदि भारतीय टीम (Team India) आज का मैच हार जाती है तो, उसके नाम एक ऐसा रिकॉर्ड होगा, जो कोई टीम अपने नाम नहीं करवाना चाहेगी।

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की अगुवाई वाली भारतीय टीम अगर आज का मैच हार जाती है तो, यह उसकी वनडे फॉर्मेट में एक ऐतिहासिक हार होगी।भारतीय टीम ने अभी तक कुल 1012 वनडे मैच खेले हैं। इनमें से भारत ने 529 मैच अपने नाम किए है। वहीं, 433 मैच में उसे हार मिली है। टीम इंडिया के 9 मैच टाई हुए हैं, जबकि 41 में कोई नतीजा नहीं निकला है।

वहीं, अगर भारतीय टीम आज का मैच हारती है तो, वह संयुक्त रूप से वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम बन जाएगी। अभी इस मामले में सबसे आगे श्रीलंका की टीम है। श्रीलंका ने 434 वनडे मैच हारे है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारत है। वहीं, इस लिए में तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज़ है। वेस्टइंडीज़ ने 402 मैच हारे है। 

भारत:
शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अवेश खान, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, रजत पाटीदार , शाहबाज अहमद और राहुल त्रिपाठी। 

साउथ अफ्रीका:
टेम्बा बावुमा (कप्तान), जानेमन मलान, क्विंटन डिकॉक, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन, एनरिक नॉर्किया और एंडिले फेहलुक्वायो।