क्रिकेट

Published: Jan 23, 2022 06:15 PM IST

IND vs SA 3rd ODI सीरीज में पहली बार ऑलआउट हुई साउथ अफ्रीका, साख बचाने के लिए भारत को बनाने होंगे 288 रन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
PIC: BCCI/Twitter

केपटाउन: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA 3rd ODI) के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मैच केपटाउन में खेला जा रहा है। जहां भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, जो बहुत हद तक सही भी साबित हुआ। इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल कर दिखाया। 49.5 ओवर में साउथ अफ्रीका 287 पर ऑलआउट हो गई। इस मैच अब भारत को जीतने के लिए 288 रन बनाना होगा। 

साउथ अफ्रीका के ओर से सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने सबसे शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 124 रन की शतकीय पारी खेल अपनी टीम को एक सम्मान जनक स्कोर हासिल करने में मदद की। वहीं रासी वान डर डुसेन ने भी 52 रन बनाए। इन दोनों के अलावा डेविड मिलर ने 39 रन और ड्वेन प्रिटोरियस ने 20 रन का योगदान दिया। 

वहीं बात करें भारतीय गेंदबाजों की तो इस मैच उनका जावला रहा। भारत की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने सबसे ज़्यादा तीन विकेट अपने नाम किए। जबकि जसप्रीत बुमराह और दीपक चाहर ने दो-दो विकेट हासिल किए। युजवेंद्र चहल के नाम एक विकेट हुआ। बता दें कि, भारत इस सीरीज को पहले ही गंवा चुकी है। शुरुआती दोनों मैच जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने पहले ही श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई हुई है।