क्रिकेट

Published: Jan 04, 2023 10:03 AM IST

IND vs SL 1st T20हार्दिक पांड्या के एक फैसले से बदला नतीजा, एक भी विकेट ना लेने वाले गेंदबाज ने पलट दिया पूरा खेल

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नयी दिल्ली: भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka T20) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मैच भारत ने 2 रनों से जीता है। इस रोमांचक जीत के साथ भारत ने इस सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। 

भारत (India) ने टॉस गंवा दिया। लेकिन, मैच अपने नाम कर लिया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 162 रन बनाए थे। दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल (Axar Patel) ने 35 बॉल पर 68 रनों की पार्टनरशिप की थी। जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम 160 रन ही बना सकी। 

श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ खेले गए मैच में अक्षय पटेल (Axar Patel) ने बल्लेबाज के साथ गेंद से भी कमाल दिखाया है। उन्होंने मैच में कोई विकेट तो नहीं लिया। लेकिन, आखिरी ओवर में उन्होंने टीम के लिए13 रन बचाकर मैच जीता दिया। श्रीलंका को आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रन चाहिए थे, तब कप्तान हार्दिक पांड्या ने अक्षर को गेंद थमाई। वहीं, कप्तान ने आखिरी ओवर अक्षय को क्यों दिया था, इसका खुलासा भी उन्होंने ही किया।

हार्दिक (Hardik Pandya) ने मैच के बाद बताया कि, ‘मैं अपनी इस टीम को मुश्किल स्थिति में जानबूझकर डालना चाहता हूं, क्योंकि इससे हमें बड़े मैचों और मुश्किल हालात में काफी मदद मिलेगी। द्विपक्षीय सीरीज में हम बहुत अच्छे हैं। हम आगे भी खुद को इस तरह की चुनौती देने जा रहे हैं।’

उन्होंने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो सभी युवा लड़कों ने मुश्किल हालात में शानदार प्रदर्शन किया है। हमारे बीच साधारण सी ही बातें हुईं। मैंने उसे (शिवम मावी) आईपीएल में गेंदबाजी करते देखा है, तो मैं उसकी ताकत जानता था। मैंने उससे कहा कि आराम से बॉलिंग करो। बड़े हिट लगने की चिंता मत करो। मैं अपनी स्विंग गेंदबाजी पर भी काफी काम कर रहा हूं। मुझे इनस्विंग में भी काफी मदद मिल रही है। मैं नेट्स में काफी प्रैक्टिस कर रहा हूं। मुझे नई बॉल से गेंदबाजी पसंद है।’

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कहा, ‘अब, हां बिल्कुल (कप्तान कहलाने की आदत हो रही है)। यह सिर्फ ऐंठन (क्रैम्प) है। अब मेरे अंदर लोगों को डराने की प्रवत्ति सी है, मगर जब मैं मुस्कुरा रहा होता हूं, तो समझो सबकुछ ठीक है। मैं ठीक से सो नहीं पाया था। पानी भी सही मात्रा में नहीं पिया था। यही वजह थी कि ग्लूट्स थोड़े अकड़ गए थे।’