क्रिकेट

Published: Dec 27, 2022 03:17 PM IST

IND vs SL T20 Series नए साल की पहली सीरीज में विराट कोहली ने मांगा आराम, रोहित शर्मा भी नहीं आएंगे नज़र!

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

नई दिल्ली: नए साल 2023 में भारत की पहली सीरीज श्रीलंका (IND vs SL) के साथ होनी है। इस सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम भारत के दौरे पर आएगी। दोनों टीमों के बीच तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज होगी। इन दोनों सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा जल्द ही होने वाली है। लेकिन, इसी बीच खबर मिली है कि श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज (IND vs SL T20 Series)  में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) मौजूद नहीं रहेंगे। 

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विराट कोहली ने सीरीज के लिए आराम मांगा है, जबकि कप्तान रोहित शर्मा पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं। क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो सेलेक्शन कमेटी की मंगलवार को होनी वाली बैठक में पूरा फोकस रोहित शर्मा और विराट कोहली पर रहेगा। रोहित शर्मा फ़िलहाल पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं और उनकी अंगूठे की चोट को देखते हुए उन्हें थोड़ा और आराम की जरूरत है। वहीं, विराट कोहली ने टी20 सीरीज के लिए आराम मांगा है।

ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि, न्यूजीलैंड में टीम इंडिया को टी20 सीरीज में जीत दिलाने वाले हार्दिक पंड्या श्रीलंका के खिलाफ भी कप्तानी  कर सकते हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली के नहीं खेलने की वजह से सेलेक्टर युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकती। वैसे खबरें ये भी है कि रवींद्र जडेजा की टीम में वापसी हो सकती है। जबकि दिल्ली के बल्लेबाज यश ढुल को टीम इंडिया में मौका दिया जा सकता है। हालांकि, श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी होगी।