क्रिकेट

Published: Feb 09, 2022 05:52 PM IST

IND vs WI 2nd ODIभारत ने वेस्टइंडीज को दिया 238 रन का लक्ष्य, सूर्यकुमार- केएल राहुल का दिखा शानदार प्रदर्शन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
PIC: BCCI/Twitter

अहमदाबाद: भारत और वेस्टइंडीज के दूसरे वनडे मुकाबले में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की, जहां टीम इंडिया का शीर्ष क्रम ने निराशाजनक बल्लेबाजी की, लेकिन, टीम के लड़खड़ाने के बाद सूर्यकुमार यादव ने शानदार अर्धशतक पारी खेली। उन्होंने 64 रन बनाए। उनके अलावा केएल राहुल ने भी 49 रन की पारी खेली, लेकिन दुर्भाग्य से रन आउट हो गए।

सूर्यकुमार और केएल राहुल की शानदार पारी के बदौलत टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ नौ विकेट पर 237 रन बनाने में कामयाब रही। ऐसे में अब वेस्टइंडीज को मैच जीतने के लिए 238 रन का टारगेट पूरा करना होगा। आज के मैच में वेस्टइंडीज के नियमित कप्तान कीरोन पोलार्ड चोट की वजह से बाहर हैं। उनकी जगह निकोलस पूरन टीम की कमान संभाल रहे हैं। 

वहीं वेस्टइंडीज के टीम में शामिल हुए ओडियन स्मिथ ने अपने नाम 2 विकेट किए, जबकि अल्जारी जोसफ भी दो विकेट लेने में कामयाब रहे। वहीं केमार रोच, जेसन होल्डर, अकील हुसैन और फैबियन एलेन ने भी एक-एक विकेट चटकाए।