क्रिकेट

Published: Dec 09, 2020 01:38 PM IST

भारत जुर्मानाभारत पर तीसरे टी20 में धीमी ओवर गति के लिये जुर्माना

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

सिडनी. भारतीय क्रिकेट टीम (India) पर आस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ तीसरे टी20 (T20) मैच में धीमी ओवर गति के लिये मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है । आईसीसी (ICC) मैच रैफरी डेविड बून ने यह जुर्माना लगाया । भारतीय टीम मंगलवार को मैच में निर्धारित समय में एक ओवर पीछे रह गई थी।

आईसीसी (ICC) ने बुधवार को एक बयान में कहा ,‘‘ आईसीसी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिये आचार संहिता की धारा 2. 22 के तहत निर्धारित समय में ओवर पूरे नहीं कर पाने पर टीम पर प्रति ओवर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है ।”

कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने सजा स्वीकार कर ली लिहाजा मामले की औपचारिक सुनवाई नहीं की गई । मैदानी अंपायर रॉड टकर, गेरार्ड अबूड, टीवी अंपायर पॉल विल्सन और चौथे अंपायर सैम नोगास्की ने शिकायत की थी । (एजेंसी)