16:58 PMDec 02, 2020
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 13 रन से हराया 

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 13 रन से हराया 

16:55 PMDec 02, 2020
ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए चाहिए 6 बॉल में 15 रन 

ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए चाहिए 6 बॉल में 15 रन.

16:51 PMDec 02, 2020
ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए चाहिए 12 बॉल में 21 रन 

ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए चाहिए 12 बॉल में 21 रन. ऑस्ट्रेलिया का 48 ओवरों में  स्कोर हुआ 282/9

16:48 PMDec 02, 2020
ऑस्ट्रेलिया को लगा 9 वां झटका  

ऑस्ट्रेलिया को लगा 9 वां झटका  

16:46 PMDec 02, 2020
ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए चाहिए 18 बॉल में 25 रन

ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए चाहिए 18 बॉल में 25 रन. ऑस्ट्रेलिया का 47 ओवरों में  स्कोर हुआ 278/8

16:42 PMDec 02, 2020
ऑस्ट्रेलिया को 7वां झटका

ऑस्ट्रेलिया के 46 ओवरों में 274/7 रन. एश्टन एगर (26) और सीन एबॉट (2) क्रीज पर हैं. ग्लेन मैक्सवेल (59 रन) को जसप्रीत बुमराह ने बोल्ड कर 268 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को 7वां झटका दिया.

16:30 PMDec 02, 2020
ऑस्ट्रेलिया के 44 ओवरों में 264/6 रन

ऑस्ट्रेलिया के 44 ओवरों में 264/6 रन. ऑस्ट्रेलिया के 44 ओवरों में 264/6 रन. ग्लेन मैक्सवेल (58) और एश्टन एगर (21) क्रीज पर हैं.

16:17 PMDec 02, 2020
ऑस्ट्रेलिया के 42 ओवरों में 234/6 रन

ऑस्ट्रेलिया के 42 ओवरों में 234/6 रन. ग्लेन मैक्सवेल (38) और एश्टन एगर (12) क्रीज पर हैं.  

16:04 PMDec 02, 2020
ऑस्ट्रेलिया ने 39 ओवर में 213/6 रन बनाए, कैरी रन आउट

ऑस्ट्रेलिया ने 39 ओवर में 213/6 रन बनाए हैं. ग्लेन मैक्सवेल (28) और एश्टन एगर (2) क्रीज पर हैं. एलेक्स कैरी (38) रन आउट हुए. 210 के स्कोर पर मेजबान टीम का छठा विकेट गिरा.

 

15:53 PMDec 02, 2020
ऑस्ट्रेलिया ने 37 ओवर में 205 /5 रन बनाए

ऑस्ट्रेलिया ने 37 ओवर में 205 /5 रन बनाए हैं. एलेक्स कैरी (38) और ग्लेन मैक्सवेल (22) फिलहाल क्रीज पर हैं.

 

Read more


केनबरा. आज दो मैच के बाद टीम इंडिया (Team India) ने तीसरे वनडे में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया (Australia) की ओर से 21 साल के हरफनमौला कैमरन ग्रीन ने अपना वनडे डेब्यू किया है. गौरतलब है कि ग्रीन ने ‘शेफील्ड शील्ड’ के दौरान बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा किया है. इसकी के साथ आज भारत की ओर से यॉर्करमैन टी नटराजन भी डेब्यू करेंगे, उन्हें मोहम्मद शमी की जगह लाया गया है.

विदित हो कि टीम इंडिया आज केनबरा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच में उतरेगी. आज विराट ब्रिगेड के सामने अपनी प्रतिष्ठा बचाने की चुनौती है. भारतीय टीम को इसके पहले ऑस्ट्रेलिया से क्रमश: 66 और 51 रनों से हार का सामना करना पड़ा है और वह सीरीज में 0-2 से पहले ही पिछड़ी हुई है. 

क्या है आज का प्लेयिंग XI

भारत: 1. शिखर धवन, 2 शुभमन गिल, 3 विराट कोहली (कप्तान), 4 श्रेयस अय्यर, 5 केएल राहुल (विकेटकीपर), 6 हार्दिक पंड्या, 7 रवींद्र जडेजा, 8 शार्दुल ठाकुर, 9 कुलदीप यादव, 10 जसप्रीत बुमराह, 11 टी नटराजन.

ऑस्ट्रेलिया: 1. एरॉन फिंच (कप्तान), 2 मार्नस लबशेन, 3 स्टीव स्मिथ, 4 कैमरन ग्रीन, 5 मोइजेस हेनरिक्स, 6 एलेक्स केरी (विकेटकीपर), 7 ग्लेन मैक्सवेल, 8 एश्टन एगर, 9 सीन एबॉट, 10 एडम जाम्पा, 11 जोश हेज़लवुड.