16:57 PMJan 27, 2024
तीसरे दिन का खेल खत्म

तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। इंग्लैंड ने 126 रन की बढ़त हासिल कर ली है। ओली पोप 148 रन बनाकर नाबाद हैं। उनका साथ देने के लिए रेहान अहमद भी 16 रन बनाकर नाबाद हैं। इंग्लैंड अब बढ़ी बढ़त की तरफ आगे बढ़ रहा है। भारतीय गेंदबाज विकेट की तलाश में हैं। चौथे दिन के खेल में भारतीय गेंदबाजों की कोशिश रहेगी की जल्द से जल्द वह इंग्लैंड की पारी समाप्त करने में सफल हो जाएं।

16:26 PMJan 27, 2024
इंग्लैंड ने हासिल की 109 रन की बढ़त

अक्षर पटेल ने बेन फोक्स बोल्ड कर पवेलियन वापस लौटा दिया. इंग्लैंड का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 299 रन है. पोप 142 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड ने 109 रन  की लीड ले ली है. 

15:42 PMJan 27, 2024
पोप का शानदार शतक

पोप का भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन जारी है. उन्होंने बेहतरीन पारी खेलते हुए 154 गेंद में शतक पूरा कर लिया है. मुश्किल हालात में पोप ने अपनी टीम को संभालते हुए यह शतक जड़ा है. इंग्लैंड का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 245 रन है. इंग्लैंड के पास 55 रन की बढ़त हो चुकी है. फोक्स 30 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

15:30 PMJan 27, 2024
शतक के करीब ओली पोप

इंग्लैंड की पारी ओली पोप संभाले हुए हैं. वह शतक की ओर बढ़ रहे हैं. उनके साथ क्रीज पर बेन फोक्स मौजूद हैं. हालांकि भारत के गेंदबाज भी मजबूत पकड़ बनाए हुए हैं. 58 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 233 है.   

14:04 PMJan 27, 2024
38 ओवर में इंग्लैंड 166 रन पर

इंग्लैंड का चौथा विकेट जॉनी बेयरस्टो के रूप में गिरा. वे महज 10 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें रवींद्र जडेजा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. जबकि अश्विन ने बेन स्टोक्स को अपना शिकार बनाया. वह महज 6 रन बनाकर आउट हुए. इंग्लैंड ने 38 ओवरों के बाद दूसरी पारी में 5 विकेट के नुकसान के साथ 166 रन बनाए. ओली पोप और बेन फोक्स खेल रहे हैं.

13:17 PMJan 27, 2024
बुमराह का जादू जारी, झटके अब तक तीन विकेट

इंग्लैंड का दूसरा विकेट बेन डकेट के रूप में गिरा. वह 52 गेंदों में 47 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें जसप्रीत बुमराह ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. उसके बाद जो रूट महज 2 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें भी जसप्रीत बुमराह ने आउट किया. फ़िलहाल क्रीज पर ओली पोप 42 रन और बेयरस्टो 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड का स्कोर 246 पर तीन विकेट है.

11:45 AMJan 27, 2024
लंच के पहले अश्विन ने जैक क्रॉली को बनाया शिकार

पहली पारी में 190 रनों से पिछड़ने के बाद इंग्लैंड की टीम में दूसरी पारी की शुरुआत काफी आक्रामक अंदाज में की है। दोनों ओपनर्स ने पहले 9 ओवरों में ताबड़तोड़ 44 रन जोड़ दिए। इसके बाद दसवें ओवर की दूसरी गेंद पर अश्विन ने जैक क्रॉली को अपना शिकार बनाया। जैक क्रॉली 31 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट हो गए। जैक के बाद मैदान पर आए ओली पोप और बेन डकेट क्रीज में मौजूद हैं और दोनों के बीच लंच तक 34 गेंदों पर 44 रनों की साझेदारी हो चुकी है। अभी भी इंग्लैंड की टीम भारत की लीड से 101 रन पीछे है।

 

10:40 AMJan 27, 2024
436 रनों पर सिमटी भारतीय पारी, भारत को 190 रनों की लीड

आखिरी खिलाड़ी के रूप में अक्षर पटेल को रेहान अहमद ने बोल्ड आउट कर दिया। स्पिन और उछाल की कमी के कारण अक्षर ने इसे ऑफ साइड में खेलने के लिए जगह बनाने की कोशिश कर रहे थे, तभी गेंद ने अंदरूनी किनारा लिया औऱ मिडिल-स्टंप से टकराई गयी। इसी के साथ भारतीय पारी 436 रनों पर सिमट गयी। अक्षर बोल्ड होने के पहले 44 रनों की पारी खेली।

10:21 AMJan 27, 2024
शतक से चूके जडेजा, जो रूट ने दिए झटके

जो रूट की स्पिन गेंदबाजी ने एक बार फिर भारतीय खिलाड़ियों को झटका दिया है। सबेरे पहले सत्र में ही जो रूट में अपनी एक ही ओवर में शतक की ओर बढ़ रहे रविन्द्र जडेजा को एलबीडब्ल्यू आउट किया और अगली ही गेंद पर बैटिंग करने आए जसप्रीत बुमराह को बोल्ड करके भारतीय क्रिकेट टीम को समेटने की कोशिश शुरू कर दी है। फिलहाल आखिरी जोड़ी के रूप में अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज मैदान में उतर चुके हैं और भारत के पास पहली पारी में 190 रनों की बढ़त हो चुकी है।

 

09:51 AMJan 27, 2024
पहले सत्र में सावधानी से खेल रहे जडेजा-अक्षर, नजरें 200 से अधिक की लीड पर

पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है। कल के नाबाद बल्लेबाज रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने तीसरे दिन में खेल की शुरुआत काफी सावधानी से की है। तेज गेंदबाज मार्क वुड ने गेंदबाजी की कमान संभाली है तो दूसरे छोर से जो रूट ने गेंदबाजी की शुरुआत की है। दोनों गेंदबाजों को बहुत सावधानी से भारतीय बल्लेबाज खेल रहे हैं। उनकी कोशिश है कि कुछ देर तक नजर जमाने के बाद ही खराब गेंदों पर आक्रामक शॉट खेले जाएं, ताकि भारत की लीड को 200 के पार पहुंचाया जा सके।


हैदराबाद : भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की तीसरे दिन का खेल जारी है। भारतीय क्रिकेट टीम में इंग्लैंड द्वारा पहली पारी में बनाए गए 246 रनों के जवाब में 7 विकेट खोकर कब तक 421 रन बना लिए हैं। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय क्रिकेट टीम में इंग्लैंड पर 175 रनों की लीड बना ली थी और मैदान में 81 रन बनाकर रविंद्र जडेजा और 35 रन के स्कोर पर अक्षर पटेल जमे हुए हैं। 

 

टीम इंडिया दोनों ऑलराउंडर के सहारे मैच के पहले सत्र में भारी बढ़त लेने की कोशिश करेगी। दोनों के बीच जब तक 117 गेंद पर 63 रनों की साझेदारी हो चुकी है। वहीं रविंद्र जडेजा आज एक और शतकीय पारी खेलने की कोशिश करेंगे, जबकि अक्षर पटेल से उनके साथ देने की उम्मीद जताई जा रही है।

 इंग्लैंड के स्पिन के गेंदबाज इस पूरे मैच में अब तक कोई करामात नहीं दिखा पाए हैं। अब तक के मैच में टॉम हार्टले और जो रूट के खाते में दो-दो विकेट आए हैं, जबकि जाए जैक लीच और रेहान अहमद को एक-एक सफलता मिली है। एक खिलाड़ी रन आउट हुआ है।