क्रिकेट

Published: Oct 23, 2021 10:47 AM IST

IND Vs PAK, ICC T20 WC 2021आईसीसी टी-20 विश्वकप में भारत और पाकिस्तान के बीच कल होगी भिडंत, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली: आईसीसी टी-20 विश्वकप (IND Vs PAK, ICC T20 WC 2021) में कल भारत और पाकिस्तान (India Vs Pakistan) के बीच मैच होने जा रहा है। यह मैच कई मायनों में खास है। क्रिकेट फैन्स को बेसब्री से इसका इंतजार है। लंबे समय के बाद दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलने जा रही हैं। 17 अक्टूबर से शुरू हुए आईसीसी टी-20 विश्वकप में भारत और पाकिस्तान की टीम को एक ही ग्रुप में रखा गया है। 

ज्ञात हो कि विश्वकप में आज तक पाकिस्तान को कभी भी भारत के खिलाफ जीत नहीं मिली है। पाकिस्तान को हर बार हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि भारत और पाकिस्तान के मैच में दोनों ही टीमों के ऊपर दबाब बहुत होता है। लेकिन भारतीय खिलाड़ी हर बार धैर्य के साथ उसे संभाल लेते हैं। इस मैच से पहले भारत ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को प्रैक्टिस मैच में हराकर अपना मनोबल बढ़ाया हुआ है। 

वहीं कल के मैच में भारत को रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। जबकि पाकिस्तान टीम चाहेगी की कप्तान बाबर आजम, मो. रिजवान, शाहीन शाह अफरीदी अच्छा प्रदर्शन कर इतिहास बदल दें।

-दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 ऐसी हो सकती है 

भारत (Team India)

रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी,रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती। 

पाकिस्तान (Team Pakistan)

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमां, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, शादाब खान, हसन अली, हारिस रौफ, आसिफ अली, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी।