क्रिकेट

Published: Feb 02, 2022 10:38 AM IST

Ind vs WI भारत से भिड़ने के लिए अहमदाबाद पहुंची वेस्टइंडीज टीम, देखें कब और कहां खेली जाएगी ODI और T20 सीरीज

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली, भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies 1st ODI Match) के बीच 6 फरवरी से 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरू होने वाली है। इस सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम अहमदाबाद (Ahmedabad) पहुंच चुकी है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वनडे सीरीज के मैच खेले जाने वाले है। बता दें कि, भारतीय टीम पहले ही अहमदाबाद पहुंच चुकी है।

पहले वनडे मैच के पहले दोनों टीमें अहमदाबाद में प्रैक्टिस करेंगी। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम मंगलवार को रवाना हुई थी। वहीं, भारतीय समय के अनुसार आज सुबह अहमदाबाद पहुंच गई। हाल ही में वेस्टइंडीज क्रिकेट के ट्विटर आधिकारिक पेज पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें कैरेबियाई खिलाड़ी एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं।विंडीज क्रिकेट ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘हम सुरक्षित अहमदाबाद पहुंच गए हैं।’ 

 बता दें कि, भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज देखने के लिए स्टेडियम में दर्शक मौजूद नहीं होंगे। वहीं, टी20 सीरीज के लिए 75 फीसदी दर्शक स्टेडियम में जा सकेंगे।

भारत बनाम वेस्टइंडीज फुल शेड्यूल

ODI सीरीज 

पहला वनडे :  6 फरवरी- नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद दोपहर 1:30 बजे से

दूसरा वनडे :  9 फरवरी- नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद दोपहर 1:30 बजे से

तीसरा वनडे :  11 फरवरी – नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद दोपहर 1:30 बजे से

T20 सीरीज 

पहला टी20 :   16 फरवरी – ईडन गार्डन्स, कोलकाता शाम 7:30 बजे से

दूसरा टी20 :  18 फरवरी – ईडन गार्डन्स, कोलकाता शाम 7:30 बजे से

तीसरा टी20 : 19 फरवरी- ईडन गार्डन्स, कोलकाता शाम 7:30 बजे से

वेस्टइंडीज की ODI टीम
डैरेन ब्रावो, शामराह ब्रुक्स, ब्रैंडन किंग, कीरन पोलार्ड (कप्तान), फैबियन एलेन, एनक्रुमाह बोनर, जेसन होल्डर, शाइ होप, निकोलस पूरन, अकील हुसैन, अलजारी जोसेफ, कीमर रोच, रोमारियो शेफर्ड, ओडीन स्मिथ, हेडन वॉल्श।

वेस्टइंडीज की टी20 टीम
डैरेन ब्रावो, ब्रैंडन किंग, रोवमैन पॉवेल, कीरन पोलार्ड (कप्तान), फैबियन एलेन, रेस्टन चेज, जेसन होल्डर, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन, शाइ होप, शेल्डन कोटरेल, डॉमनिक ड्रेक्स, अकील हुसैन, रोमारियो शेफर्ड, ओडीन स्मिथ, हेडन वॉल्श।

भारत की ODI टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हूडा, वॉशिंगटन सुंदर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान।

भारत की टी20 टीम
रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, इशान किशन, ऋषभ पंत, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल।