23:16 PMOct 13, 2020
चेन्नई ने जीता मैच

चेन्नई ने जीता मैच, हैदराबाद को 20 रनों से हराया. 

23:11 PMOct 13, 2020
19 ओवर समाप्त

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH): 19 ओवर समाप्त, स्कोर हुए 146/7. शाहबाज नदीम और रशीद खान क्रीज पर मौजूद. शाहबाज नदीम ने 2 बॉल पर 5 रन और संदीप शर्मा ने 0 गेंदों पर 0 रन बनाएं

23:05 PMOct 13, 2020
18 ओवर समाप्त

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH): 18 ओवर समाप्त, स्कोर हुए 141/6. शाहबाज नदीम और रशीद खान क्रीज पर मौजूद. शाहबाज नदीम ने 1 बॉल पर 4 रन और रशीद खान ने 3 गेंदों पर 11 रन बनाएं

23:01 PMOct 13, 2020
केन विलियम्सन आउट

SRH को लगा छठा झटका, केन विलियम्सन आउट. 

22:58 PMOct 13, 2020
17 ओवर समाप्त

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH): 17 ओवर समाप्त, स्कोर हुए 122/5. केन विलियम्सन और रशीद खान क्रीज पर मौजूद. केन विलियम्सन ने 37 बॉल पर 53 रन और रशीद खान ने 0 गेंदों पर 0 रन बनाएं

22:57 PMOct 13, 2020
केन विलियम्सन की बेहतरीन बैटिंग

केन विलियम्सन की बेहतरीन बैटिंग, पूरा किया अर्धशतक. 

22:56 PMOct 13, 2020
विजय शंकर आउट

SRH को लगा पांचवां झटका, विजय शंकर आउट.

22:49 PMOct 13, 2020
16 ओवर समाप्त

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH): 16 ओवर समाप्त, स्कोर हुए 109/4. केन विलियम्सन और विजय शंकर क्रीज पर मौजूद. केन विलियम्सन ने 34 बॉल पर 47 रन और विजय शंकर  ने 4 गेंदों पर 5 रन बनाएं.

22:46 PMOct 13, 2020
15 ओवर समाप्त

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH): 15 ओवर समाप्त, स्कोर हुए 101/4. केन विलियम्सन और विजय शंकर क्रीज पर मौजूद. केन विलियम्सन ने 31 बॉल पर 43 रन और विजय शंकर  ने 1 गेंदों पर 1 रन बनाएं.

22:42 PMOct 13, 2020
प्रियम गर्ग आउट

SRH को लगा चौथा झटका, प्रियम गर्ग आउट.

Read more


दुबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का आधा सत्र बीत झुका है, जिसमें 28 मैच खेले जा चुके है. मंगलवार को 13वे सीजन का 29 वा मैच सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrises Hyderabad) और चेन्नई सुपर किंग्स ( Chennai Super Kings) के बीच दुबई के अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला जाने वाला है. जिसका प्रसारण भारतीय समय अनुसार शाम 7.30 बजे  से शुरू होगा.

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह सीजन अभी तक बेहद ख़राब रहा है. अभी तक खेले सात मैच में उसे पांच में हार और दो पर जीत मिली है. चेन्नई के सामने प्ले ऑफ में पहुँचने का संकट पैदा हो गया है. हैदराबाद की भी हालत ठीक नहीं है. अभी तक खेले सात मैच में उसे तीन मेंजीत और चार में हार का मुह देखना पड़ा है.