क्रिकेट

Published: Sep 21, 2022 12:49 PM IST

Women’s T20 Asia Cup 2022एशिया कप के लिए हुआ भारतीय महिला टीम का ऐलान, 7 अक्टूबर को होगा पाकिस्तान से मुकाबला

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली: अगले महीने 1 अक्टूबर से बांग्लादेश (Bangladesh) के सिलहट में महिला टी20 एशिया कप (Women’s T20 Asia CUP) का आयोजन किया गया है। जिसके लिए अब भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women’s team) की घोषणा हो गई है। इस टूर्नामेंट में भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) होंगी, जबकि स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) उपकप्तान होंगी। एशिया कप में भारतीय महिला टीम श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी। 

वहीं, टी20 एशिया कप में भारत का मुकाबला 7 अक्टूबर को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होना है। 1 अक्टूबर से शुरू हो रहे 15 दिवसीय टूर्नामेंट में सात टीमें हिस्सा लेंगी। जो भारत, पाकिस्तान, मेजबान बांग्लादेश, श्रीलंका, यूएई, थाईलैंड और मलेशिया हैं। टूर्नामेंट राउंड रॉबिन प्रारूप में होगा, जिसमें शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।

ज्ञात हो कि, अफगानिस्तान में तालिबान शासन आने के बाद से ही अब अफगान की कोई महिला क्रिकेट टीम नहीं है। जिसकी वजह से अब अफगान महिला टीम इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नज़र नहीं आएंगी। 

महिला एशिया कप टी20 टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम:

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, एस मेघना, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, डायलन हेमलता, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव, केपी नवगिरे।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: तान्या सपना भाटिया, सिमरन दिल बहादुर।