19:16 PMOct 02, 2021
दिल्ली कैपिटल्स की रोमांचक जीत

दिल्ली कैपिटल्स की रोमांचक जीत, छक्का मार मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराया 

19:13 PMOct 02, 2021
19वां ओवर समाप्त

19वां ओवर समाप्त: रोमांचक रहा ट्रेंट बोल्ट का यह ओवर. क्रीज पर श्रेयस अय्यर (33) और अश्विन (14) रन के साथ मौजूद. DC का स्कोर 126/6 (19 ओवर)

19:06 PMOct 02, 2021
18वां ओवर समाप्त

18वां ओवर समाप्त: क्रीज पर श्रेयस अय्यर (30) और अश्विन (10) रन के साथ मौजूद. DC का स्कोर 119/6 (18 ओवर)

19:01 PMOct 02, 2021
17वां ओवर समाप्त

17वां ओवर समाप्त: इस ओवर में श्रेयस अय्यर ने लगाया शानदार चौका. क्रीज पर श्रेयस अय्यर (24) और अश्विन (8) रन के साथ मौजूद. DC का स्कोर 111/6 (17 ओवर)

18:57 PMOct 02, 2021
16वां ओवर समाप्त

16वां ओवर समाप्त: ट्रेंट बोल्ट का किफायती ओवर. क्रीज पर श्रेयस अय्यर (19) और अश्विन (7) रन के साथ मौजूद. DC का स्कोर 100/6 (16 ओवर)

18:51 PMOct 02, 2021
15वां ओवर समाप्त

15वां ओवर समाप्त: क्रीज पर श्रेयस अय्यर (17) और अश्विन (5) रन के साथ मौजूद. DC का स्कोर 100/6 (15 ओवर)

18:46 PMOct 02, 2021
14वां ओवर समाप्त

14वां ओवर समाप्त: बुमराह की पहली गेंद पर शिमरोन हेटमायर हुए कैच आउट, क्रीज पर श्रेयस अय्यर (16) और अश्विन (1) रन के साथ मौजूद. DC का स्कोर 94/6 (14 ओवर)

18:43 PMOct 02, 2021
शिमरोन हेटमायर हुए आउट

दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका, बुमराह की पहली गेंद पर शिमरोन हेटमायर हुए कैच आउट, DC का स्कोर 93/6 (13.1 ओवर)

18:40 PMOct 02, 2021
13वां ओवर समाप्त

13वां ओवर समाप्त: दिल्ली कैपिटल्स के लिए किफायती रहा जयंत यादव का ये ओवर. क्रीज पर श्रेयस अय्यर (16) और शिमरोन हेटमायर (15) रन के साथ मौजूद. DC का स्कोर 93/5 (13 ओवर)

18:34 PMOct 02, 2021
12वां ओवर समाप्त

12वां ओवर समाप्त: ट्रेंट बोल्ट की चौथी गेंद पर अक्षर पटेल हुए आउट. क्रीज पर श्रेयस अय्यर (15) और शिमरोन हेटमायर (3) रन के साथ मौजूद. DC का स्कोर 80/5 (12 ओवर)

Read more


नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (Indian Premier League) में आज यानी 2 अक्टूबर को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच टक्कर होने वाली है। यह मैच दोनों ही टीम के लिए खास होगा। क्योंकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम मुंबई अपने खराब प्रदर्शन का रुख बदलते हुए मैच में वापसी करने की कोशिश करेगी, जबकि पिछले मैच में मिली हार को भूलकर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अपनी टीम को वापस राह पर लाने की कोशिश करते नज़र आएंगे। यह मैच आज दोपहर 3.30 बजे खेला जाएगा। हालांकि टॉस दोपहर 3 बजे होगा।    

इस प्रकार है दोनों टीमें- 

मुंबई इंडियन्स: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, सौरभ तिवारी, अनुकुल रॉय, अर्जुन तेंदुलकर, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, जेम्स नीशाम, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, क्रिस लिन, नाथन कूल्टर-नाइल, पीयूष चावला, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड , मार्को जानसेन, युद्धवीर सिंह, एडम मिल्ने, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, मोहसिन खान।  

दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, पृथ्वी सॉव, एनरिक नॉर्जे, आवेश खान, बेन द्वारशुइस, इशांत शर्मा, कैगिसो रबाडा, रिपल पटेल, शिखर धवन, शिमरोन हेटमायर, श्रेयस अय्यर, स्टीव स्मिथ, अमित मिश्रा, कुलवंत खेजरोलिया , लुकमान मेरीवाला, प्रवीण दुबे, टॉम कुरेन, सैम बिलिंग्स और विष्णु विनोद, उमेश यादव, अक्षर पटेल, ललित यादव, मार्कस स्टोइनिस, रविचंद्रन अश्विन।