क्रिकेट

Published: Sep 24, 2021 10:34 AM IST

IPL 2021, MI Vs KKRआईपीएल में मुंबई के खिलाफ जीत के बावजूद कोलकाता को मिली ये सजा, कप्तान इयोन मोर्गन पर लगा बड़ा जुर्माना

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

अबुधाबी: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) और उनके साथियों पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians) के खिलाफ मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिये जुर्माना किया गया है। केकेआर (KKR) ने यह मैच सात विकेट से जीता। 

आधिकारिक बयान के अनुसार मोर्गन पर 24 लाख रुपये का जुर्माना किया गया है जबकि अंतिम एकादश में शामिल टीम के अन्य खिलाड़ियों पर छह लाख रुपये या उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना किया गया है। आईपीएल ने बयान में कहा, ‘‘कोलकाता नाइट राइडर्स पर मुंबई इंडियन्स के खिलाफ धीमी ओवर गति के लिये जुर्माना किया गया है। 

आईपीएल की आचार संहिता के तहत टीम ने इस सत्र में दूसरी बार ऐसा किया है इसलिए केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।”इसके अनुसार, ‘‘अंतिम एकादश के अन्य खिलाड़ियों पर छह लाख रुपये या व्यक्तिगत मैच शुल्क का 25 प्रतिशत जुर्माना किया गया है।” (एजेंसी)