क्रिकेट

Published: Apr 10, 2022 01:49 PM IST

IPL 2022, DC vs KKR Live Streaming आज दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स होंगे आमने-सामने, यहां देखें मैच का लाइव स्ट्रीमिंग

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में आज दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (DC vs KKR) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में होने वाला है। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) पूरी कोशिश करेगी वह वापस जीत की पटरी पर लौट आए। क्योंकि दिल्ली पिछले तीन मैचों में से दो में हार चुकी है। दिल्ली इस समय दो अंकों के साथ सातवें नंबर पर है। 

वहीं कोलकाता (Kolkata Knight Riders) की बात करें तो, KKR चार मैचों में तीन जीत चुकी है। जहां टीम छह अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर विराजमान है। यह मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है, क्योंकि दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत के सामने उनके ही पुराने टीम के साथी श्रेयस अय्यर होंगे, जिन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने इस साल रिलीज कर दिया था और नीलामी में कोलकाता ने उन्हें खरीदा था। जिसके बाद उन्हें KKR ने टीम का कप्तान बनाया है। तो चलिए जानते हैं इस मैच के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां… 

DC बनाम KKR के बीच आईपीएल 2022 का मैच कहां होगा?

दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच ये मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। 

DC बनाम KKR के बीच आईपीएल 2022 का मैच किस समय शुरू होगा?

दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2022 का मैच शाम 3:30 बजे शुरू होगा। 

DC बनाम KKR के बीच होने वाला मुकाबला कहां देखा जा सकता है?

आईपीएल सीजन का यह मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी और स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर प्रसारित होगा।

जबकि फोन या लैपटॉप पर लाइव मैच देखने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

hotstar.com

लाइव स्कोर अपडेट

इसके अलावा आप चाहें तो मैच का लाइव स्कोर अपडेट हमारी वेबसाइट enavabharat.com पर जाकर देख सकते हैं।  

संभावित प्लेइंग इलेवन-

दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग 11: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, रोवमेन पॉवेल, ऋषभ पंत (कप्तान), सरफराज खान, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया, मुस्तफिजुर रहमान। 

केकेआर प्लेइंग 11: अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सैम बिलिंग्स, नितीश राणा, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, सुनील नारायण, रसिक सलाम, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।