क्रिकेट

Published: Apr 22, 2022 02:57 PM IST

IPL 2022, DC vs RR आज DC vs RR, जानिए दोनों के बीच अब तक के हेड-टू-हेड मुकाबलों के नतीजे और किसका पलड़ा है भारी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

-विनय कुमार

आज IPL 2022 के ताज़ा सीजन का 34वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच होगा। यह भिड़ंत वानखेडे स्टेडियम में शाम 7:30 बजे आरंभ होगी। IPL 2022 Points Table की बात की जाए तो RR तीसरे और DC छठे पैदा पर है। 

राजस्थान रॉयल्स ने इस ताज़ा सीज़न में अब तक 6 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 4 मैचों में जीत हासिल हुई है। वहीं दूसरी तरफ, DC ने अब तक खेले 6 मैचों में से 3 में जीत हासिल की और 3 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। RR का पिछला मुकाबला KKR से था, जिसमें उसने KKR को 7 विकेट से शिकस्त दी थी। वहीं, DC ने अपने पिछले मैच में PBKS को 9 विकेट से हराया था। 

IPL के इतिहास में दोनों के बीच अब तक खेले गए मुकाबलों के हेड-टू-हेड आंकड़ों की बात की जाए, तो तस्वीर बताते है कि दोनों में कांटे की टक्कर है। 

रिकॉर्ड्स बताते हैं कि DC और RR के बीच अब तक कुल 24 मैच खेले गए हैं। जिसमें DC ने 12 और RR ने 12 मैच  जीते हैं। DC ने पहले बैटिंग करते हुए 7 और लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 मैच जीते हैं। वहीं, RR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 और टारगेट को चेज़ करते हुए 7 मैच जीते हैं। ऐसे में साफ़ है कि आज की शाम जबरदस्त भिड़ंत देखने मिल सकती है।

दोनों टीमों की संभावित Playing-XI

दिल्ली कैपिटल्स (DC)

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw), डेविड वार्नर (David Warner), ऋषभ पंत (Rishabh Pant Wicket-keeper Batter Captain), रोवमेन पॉवेल, ललित यादव (Lalit Yadav), सरफराज खान (Sarfaraz Khan), शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur), अक्षर पटेल (Axar Patel), कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav), मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman), खलील अहमद (Khaleel Ahmed)।

राजस्थान रॉयल्स (RR)

जोस बटलर (Jos Butler), देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal), संजू सैमसन (Sanju Samson Captain Wicket-keeper-Batter), करुण नायर (Karun Nair), शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer), रियान पराग (Riyan Parag), रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin), ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult), प्रसिद्ध कृष्णा (Prasiddha Krishna), ओबेद मैककॉय, युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)।