क्रिकेट

Published: Mar 26, 2022 04:18 PM IST

IPL 2022, CSK vs KKR Live Streamingआज से शुरू होगा क्रिकेट का महाकुंभ, जानें कब, कहां और कैसे देखें CSK vs KKR का मुकाबला

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें (Indian Premier League 15) सीजन आज यानी 26 मार्च से शुरू होने वाला है। इस सीजन का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बार चेन्नई की कमान ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के हाथों में हैं। जबकि केकेआर के कप्तान के तौर पर युवा भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreya Iyer) दिखाई देंगे। 

दोनों ही टीम अपने दो नए कप्तानों के साथ मैदान (CSK vs KKR) पर उतरेगी। यह मैच बेहद ही रोमांचक होने वाला है, क्योंकि चेन्नई के पास अनुभव है तो वहीं केकेआर के पास बेहतरीन ताकत है। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह मैच काफी शानदार साबित हो सकता है। तो चलिए जानते हैं, कब कहां और कैसे देख सकते हैं आप आईपीएल के इस सीजन का पहला मुकाबला…

CSK और KKR के बीच पहला मैच किस समय शुरू होगा?

CSK बनाम KKR मैच में टॉस भारतीय समयानुसार शाम के सात बजे होगा, जबकि पहली गेंद शाम 7।30 बजे IST फेंकी जाएगी।

CSK और KKR के बीच पहला मैच कहां होगा?

आईपीएल का पहला CSK बनाम KKR मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

CSK और KKR के बीच होने वाला मुकाबला कहां देखा जा सकता है?

आईपीएल सीजन का पहला मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी और स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर प्रसारित होगा।

जबकि फोन या लैपटॉप पर लाइव मैच देखने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

hotstar.com

लाइव स्कोर अपडेट

इसके अलावा आप चाहें तो मैच का लाइव स्कोर अपडेट हमारी वेबसाइट enavabharat.com पर जाकर देख सकते हैं।  

संभावित टीम – 

चेन्नई सुपर किंग्स: 

रवींद्र जडेजा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, एमएस धोनी, शिवम दुबे, ड्वेन ब्रावो, तुषार देशपांडे, क्रिस जॉर्डन, एडम मिल्ने 

कोलकाता नाइट राइडर्स: 

श्रेयस अय्यर (कप्तान) वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, नितीश राणा, सैम बिलिंग्स, आंद्रे रसेल, मोहम्मद नबी/टिम साउथी, सुनील नरेन, शिवम मावी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती