क्रिकेट

Published: Apr 15, 2024 06:20 PM IST

IPL 2024ब्रायन लारा ने बताई मुंबई इंडियंस की सबसे बड़ी कमजोरी, गेंदबाजी को लेकर कही ‘ये’ बात

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
ब्रायन लारा और मुंबई इंडियंस टीम (सौजन्य: X)

मुंबई: वेस्टइंडीज (West Indies) के पूर्व महान खिलाड़ी ब्रायन लारा (Brian Lara) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की 20 रन की हार के बाद कहा कि मुंबई के गेंदबाजी आक्रमण में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के अलावा अधिक दम नहीं है और उन्हें खेल के इस विभाग में सुधार करने की जरूरत है।

बुमराह (चार ओवर में 27 रन देकर कोई विकेट नहीं) को सुपरकिंग्स के खिलाफ कोई सफलता नहीं मिली जो उनके द्वारा स्थापित शीर्ष मानकों को देखते हुए बेहद सामान्य प्रदर्शन है। मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या के पारी के अंतिम ओवर में महेंद्र सिंह धोनी ने भी लगातार तीन छक्के मारे और रविवार रात अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

लारा ने ‘स्टार स्पोर्ट्स क्रिकेट लाइव शो’ पर कहा, ‘‘मुझे लगता है कि जब हम मुंबई इंडियंस को देखते हैं तो बहुत से लोग उन्हें प्रबल दावेदार के रूप में देखते हैं, सिर्फ इसलिए कि वे इतनी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने 230 रन बनाए, उन्होंने 196 रन का लक्ष्य हासिल किया, इसे बहुत आसान बना दिया, 15 ओवर में, इसलिए इस तथ्य के कारण मुझे लगता है कि हम उन्हें प्रबल दावेदार के रूप में चुनते हैं।”

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन उनकी गेंदबाजी खराब है। जसप्रीत बुमराह के अलावा, उस गेंदबाजी आक्रमण में उनका समर्थन करने वाला कोई नहीं है और सुपरकिंग्स के बल्लेबाजों ने उन्हें ध्वस्त कर दिया।” आठवें ओवर के बाद मुंबई इंडियंस ने अपने स्पिनरों का उपयोग नहीं किया क्योंकि धीमे गेंदबाजों के खिलाफ प्रभावशाली प्रदर्शन करने वाले शिवम दुबे क्रीज पर थे।

लारा ने कहा, ‘‘स्पिनरों ने लगभग सात रन प्रति ओवर की दर से रन देने के बाद केवल चार ओवर फेंके क्योंकि शिवम दुबे की मौजूदगी में उन्हें उन पर भरोसा नहीं था। इसलिए मुंबई इंडियंस को उस क्षेत्र में सुधार करना होगा, उन्हें कुछ गेंदबाज ढूंढने होंगे, मैच जिताने वाले गेंदबाज।”

(एजेंसी)