क्रिकेट

Published: Apr 28, 2024 03:01 PM IST

IPL 2024, GT vs RCBRCB ने गुजरात को 9 विकेट से हराकर जीता सीजन का तीसरा मैच, विल जैक्स ने जड़ा तूफानी शतक

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
गुजरात टाइटंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

अहमदाबाद: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bengaluru) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को करारी शिकस्त दी। आरसीबी (RCB) ने यह मैच 9 विकेट से जीतकर सीजन का तीसरा मुकाबला अपने नाम किया।

RCB की तरफ से विल जैक्स (Will Jacks) ने तूफानी शतक जड़ा, जबकि विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार 70 रनों की पारी खेली। दोनों नाबाद पवेलियन लौटे। जबकि फाफ डु प्लेसिस 24 रन बनाकर आउट हुए।

बता दें कि गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जीत के लिए 201 रनों का लक्ष्य दिया। टीम ने 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 200 रन बनाए। गुजरात की तरफ से साई सुदर्शन ने 49 गेंदों में नाबाद 84 रन बनाए। जबकि शाहरुख खान ने 58 रनों की अहम पारी खेली।

वहीं आरसीबी के लिए बॉलिंग करते हुए स्वप्निल सिंह ने 3 ओवरों में 23 रन दिए और 1 विकेट अपने नाम किया। जबकि मोहम्मद सिराज ने 4 ओवरों में 34 रन देकर 1 विकेट झटका। इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने वापसी करते हुए अच्छी गेंदबाजी की और एक सफलता हासिल की।

जानकारी के लिए बता दें कि सुपर संडे में आज पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के बीच खेला जा रहा है। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadidum) में हो रहा है। ऐसे में यहां आज RCB ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): रिद्धिमान साहा (डब्ल्यू), शुबमन गिल (सी), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, नूर अहमद, मोहित शर्मा।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (डब्ल्यू), स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल।