23:31 PMOct 01, 2021
पंजाब किंग्स की जीत

पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 5 विकेट से हराया।

23:27 PMOct 01, 2021
19वें ओवर में आए 10 रन

19वां ओवर लेकर आए शिवम मावी ने दिए 10 रन। साथ ही पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने इस ओवर में दो चौकें जड़े।

23:18 PMOct 01, 2021
18वें ओवर में आए 9 रन

18वें ओवर लेकर आए टीम साउथी ने दिए 9 रन। इस ओवर में एक चौका और पांच सिंगल रन आए हैं। 

23:13 PMOct 01, 2021
17वें ओवर में आए 11 रन, गिरा एक विकेट

17वां ओवर लेकर आए शिवम मावी ने दिए 11 रन। इस ओवर में दीपक हुड्डा का विकेट गिरा। वहीं इसके बाद आए शाह रुख खान ने बढ़िया छक्का जड़ा।

23:04 PMOct 01, 2021
नारायण ने मारक्राम (18) को आउट किया

16वां ओवर लेकर आए सुनील नारायण और दिए 10 रन। इस ओवर में नारायण ने मारक्राम (18) को आउट किया। इस ओवर की दूसरी ओवर में मारक्राम गगनचुंबी छक्का जड़ा।

 

22:57 PMOct 01, 2021
15वें ओवर में आए 12 रन

15वां ओवर लेकर आए टीम साउथी ने दिए 12 रन। इस ओवर में राहुल एक बढ़िया फ्लैट छक्का जड़ा और अपना अर्धशतक पूरा किया।

22:49 PMOct 01, 2021
14वें में आए 6 रन

14वां ओवर लेकर आए सुनील नारायण ने दिए मात्र 6 रन। 

22:44 PMOct 01, 2021
13वें ओवर में आए 11 रन

13वां ओवर लेकर आए अय्यर। जिसमें दिए 11 रन। इस ओवर की पांचवी गेंद पर लोकेश राहुल ने शानदार छक्का जड़ा।

 

22:37 PMOct 01, 2021
12वें ओवर में आए 7 रन

12वां ओवर लेकर आए नितीश राणा और दिए सिर्फ 7 रन।

22:32 PMOct 01, 2021
निकोलस पुरन 12 रन बनाकर आउट

11वां ओवर लेकर आए वरुण चक्रवर्ती ने निकोलस पुरन को चलता किया। पुरन सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए हैं।

Read more


नई दिल्ली. आईपीएल (Indian Premier league 2021) में आज कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के भिडंत होनी है। यह मैच केएल राहुल (KL Rahul) की टीम के लिए बहुत अहम है। पंजाब आज प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के मकसद से हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी। दोनों टीमों के बीच यह मैच शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। केकेआर टीम की बात करे तो वह टॉप चार में बनी हुई है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन इस प्रकार हो सकती है-

कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR): शुभमन गिल, इयोन मोर्गन (कप्तान), नितीश राणा, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), संदीप वारियर, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नारायण, आंद्रे रसेल, लाकी फर्ग्युसन।

पंजाब किंग्स (PBKS): केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हरप्रीत बरार, मोहम्मद शमी, निकोलस पूरन, ईशान पोरेल रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, फैबियन एलेन, एडेन मार्करम, दीपक हुड्डा।