क्रिकेट

Published: Mar 12, 2022 12:24 PM IST

IND W vs WI W, World Cup 2022मंधाना और हरमनप्रीत का बेहतरीन शतक, भारत ने वेस्टइंडीज को दिया 317 रनों का लक्ष्य

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

हैमिल्टन: सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और उपकप्तान हरमनप्रीत कौर के शतकों से भारत ने आईसीसी महिला वनडे विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ आठ विकेट पर 317 रन बनाये जो टूर्नामेंट के इतिहास में उसका सर्वोच्च स्कोर है। मंधाना ने अपना पांचवां वनडे शतक जड़ते हुए 123 गेंद में 13 चौकों और दो छक्कों की मदद से 119 रन बनाये। 

वहीं हरमनप्रीत ने 107 गेंद में 10 चौकों और दो छक्कों की सहायता से 109 रन जोड़े। यह उनका चौथा शतक है और विश्व कप 2017 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 171 रन बनाने के बाद पहला शतक है। दोनों ने चौथे विकेट के लिये 184 रन की साझेदारी करके भारत को 200 रन के पार पहुंचाया। भारत के लिये महिला विश्व कप में किसी भी विकेट के लिये यह सबसे बड़ी साझेदारी है।

इससे पहले कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था। वेस्टइंडीज के लिये अनीसा मोहम्मद ने 59 रन देकर दो विकेट लिये जबकि हेली मैथ्यूज, शकीरा सलमान, डिएंड्रा डोटिन और आलिया अलेने को एक एक विकेट मिले।   

यस्तिका भाटिया ने 21 गेंद में 31 रन बनाये और पहले विकेट की साझेदारी में सिर्फ 6.3 ओवर में 49 रन जोड़े। उनके आउट होने के बाद कप्तान मिताली (पांच) और दीप्ति शर्मा (15) भी जल्दी आउट हो गए। इसके बाद मंधाना और कौर ने 20 ओवर में 100 रन बनाकर भारत की पारी को आगे बढाया। भारत के 200 रन 35.4 ओवर में पूरे हुए। (एजेंसी)