क्रिकेट

Published: Mar 12, 2022 01:44 PM IST

Mithali Raj Recordsमिताली राज ने रचा इतिहास, इस मामले में तोड़ा ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क का रिकॉर्ड

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

हैमिल्टन: भारत की एक दिवसीय कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप (ICC Women’s World Cup 2022) में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी का ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क (Belinda Clark) का रिकॉर्ड तोड़ दिया। 

39 वर्ष की मिताली अब तक विश्व कप में 24 मैचों में कप्तानी कर चुकी है जिनमें से 14 जीते, आठ हारे और एक का नतीजा नहीं निकला। क्लार्क ने 23 मैचों में कप्तानी की है। भारतीय कप्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में यह उपलब्धि हासिल की। 

मिताली और क्लार्क ही दो क्रिकेटर हैं जो दो विश्व कप से अधिक अपनी टीम की कप्तानी कर चुकी हैं। पिछले रविवार को मिताली छह विकेट कप खेलने वाली पहली महिला और सचिन तेंदुलकर तथा जावेद मियांदाद के बाद तीसरी क्रिकेटर बन गई थी। (एजेंसी)