क्रिकेट

Published: May 23, 2023 04:49 PM IST

IPL 2023, Moeen AliMS धोनी की कप्तानी को लेकर मोईन अली ने दिया बड़ा बयान, कहा- 'वह सबसे अलग है'

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नयी दिल्ली: महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की टीम चेन्नई सुपर किंग्स आज आईपीएल 2023 का पहला क्वालीफायर मैच गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) के खिलाफ खेलने वाली है। आईपीएल के इस सीजन में सीएसके का प्रदर्शन अच्छा रहा है। चेन्नई के खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन के पीछे बड़ा श्रेय टीम के कप्तान एमएस धोनी को जाता है। धोनी की कप्तानी में टीम आज आईपीएल के पहला क्वालीफायर मैच खेलने वाली है। इस मैच से पहले सीएसके के एक खिलाड़ी ने धोनी को लेकर बड़ी बात कही है। 

धोनी की कप्तानी को लेकर चेन्नई टीम के ऑलराउंडर मोईन अली (Moeen Ali) ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, ‘धोनी के पास ऐसी कई खूबियां हैं, जो उन्हें बाकी कप्तानों से पूरी तरह अलग करती हैं। यदि कोई खिलाड़ी शुरुआती मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं करता तो मेरे अनुसार उसे दूसरी टीमें ड्रॉप कर देती हैं। लेकिन धोनी ऐसा नहीं करते। वह उस खिलाड़ी पर भरोसा जताते हुए उसे लगातार मौके देना जारी रखते हैं। अधिकतर टीमें ऐसा करने का खतरा नहीं उठा पाती हैं।’

आगे मोईन अली ने  टीम के माहौल को लेकर कहा कि, ‘एक अच्छी टीम में प्रतिस्पर्धा भी अधिक होती है। आपको अपनी जगह बनाने के लिए मौके का इंतजार करना होता है। और ये मौके बार-बार नहीं आते हैं। आपको उसे भुनाने की जरूरत है। यदि खिलाड़ी को मौके नहीं मिलते तो उसकी मानसिकता में भी बदलाव आता है। ऐसे में कोच और कप्तान को उनसे बात करनी चाहिए। यहीं पर सीएसके काफी अलग टीम है जो लगातार ऐसे खिलाड़ियों से बात करते हुए उन्हें आत्मविश्वास देने का काम करती है।’