क्रिकेट

Published: Dec 23, 2020 10:30 AM IST

शमीइंग्लैंड के खिलाफ शमी का पहला टेस्ट खेलना संदिग्ध, छह सप्ताह का आराम जरूरी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मेलबर्न. भारत (India) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट (1st Test Match) में खेलना संदिग्ध है क्योंकि कलाई के फ्रेक्चर के बाद उन्हें छह सप्ताह के आराम और रिहैबिलिटेशन की जरूरत है ।

शमी (Mohammed Shami) को आस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ एडीलेड में पहले टेस्ट के दौरान गेंदबाजी वाले हाथ में फ्रेक्चर हुआ था । उन्हें दूसरी पारी में पैट कमिंस की गेंद कोहनी में लगी थी ।

बीसीसीआई (BCCI) के एक सूत्र ने कहा ,‘‘ उनका पहले टेस्ट में खेल पाना संभव नहीं है । रिहैबिलिटेशन में छह सप्ताह लगेंगे । प्लास्टर हटने के बाद वह बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैब में भाग लेंगे ।”

आस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ बाकी तीन टेस्ट से बाहर हुए शमी मंगलवार को भारत रवाना हो गए । भारतीय टीम पांच फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला खेलेगी । (एजेंसी)