क्रिकेट

Published: Dec 13, 2023 07:56 PM IST

Lyon On Ashwin 'अश्विन मेरे सबसे बड़े प्रशिक्षकों में से एक', ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोन ने की भारतीय खिलाड़ी की तारीफ

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
नाथन लियोन और आर अश्विन (PIC Credit: Social Media)

पर्थ: टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में 500 विकेट (500 Wickets) लेने वाले गेंदबाजों की सूची में शामिल होने से चार विकेट दूर ऑस्ट्रेलिया (Australia) के स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) ने अपने करियर में भारतीय में स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) की भूमिका का बखान करते हुए उन्हें अपने सबसे बड़े प्रशिक्षकों में एक करार दिया।

पिंडली की चोट से उबरकर वापसी करने वाले लियोन ने पाकिस्तान के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रहे पहले टेस्ट क्रिकेट मैच की पूर्व संध्या पर अश्विन की जमकर तारीफ की। लियोन ने क्रिकेट.कॉम.एयू से कहा,‘‘अश्विन विश्वस्तरीय गेंदबाज है और उन खिलाड़ियों में शामिल है जिन्हें अपने करियर के शुरू से ही मैंने करीब से देखा है। हमने दुनिया भर में भिन्न परिस्थितियों में कई बार एक दूसरे का सामना किया है। मैं वास्तव में उससे काफी कुछ सीखा है।”

उन्होंने कहा,‘‘आपको उन खिलाड़ियों से भी सीखने का मौका मिलता है जो आपके खिलाफ खेलते हैं और वह शायद मेरे सबसे बड़े प्रशिक्षकों में से एक है।” लियोन ने अभी तक 496 टेस्ट विकेट लिए हैं जबकि अश्विन के नाम पर 489 विकेट दर्ज हैं। (एजेंसी)