क्रिकेट

Published: Apr 25, 2024 03:00 PM IST

Bismah Maroof Retirementबिस्माह मारूफ ने कीया संन्यास का ऐलान, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
बिस्माह मारूफ (सौजन्यः एक्स)

कराचीः एक चौकाने वाले फैसले में पाकिस्तान (Pakistan) की लोकप्रिय महिला क्रिकेटर (Pakistan Women Cricketer) और पूर्व कप्तान बिस्माह मारूफ (Bismah Maroof) ने गुरुवार को तुरंत प्रभाव से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) को अलविदा कह दिया।

32 वर्ष की बिस्माह ने 2020 में फिटनेस कारणों से और 2021 में बेटी के जन्म के बाद क्रिकेट से लंबा ब्रेक लिया था। न्यूजीलैंड में 2022 विश्व कप में अपनी बेटी को साथ लेकर गई बिस्माह ने सुर्खियां बंटोरी थी। वह वेतन के साथ 12 महीने का मातृत्व अवकाश पाने वाली पाकिस्तान की पहली महिला क्रिकेटर रहीं।

बायें हाथ की बल्लेबाज बिस्माह ने भारत के खिलाफ 2006 में वनडे क्रिकेट में पदार्पण किया था और पाकिस्तान के लिये 276 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। उन्होंने 2009 में आयरलैंड के खिलाफ टी20 क्रिकेट में पदार्पण किया। उन्होंने 33 अर्धशतक समेत 6262 अंतरराष्ट्रीय रन बनाये और लेग स्पिन गेंदबाजी से 80 विकेट लिये।

बिस्माह ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं उस खेल से विदा ले रही हूं जिससे मुझे सबसे ज्यादा प्यार है। यह शानदार सफर रहा जिसमें कई चुनौतियां , जीत और यादगार लम्हे हमने देखे।” उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने परिवार को धन्यवाद देना चाहती हूं जिसने इस पूरे सफर में मेरा साथ दिया । इसके अलावा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भी धन्यवाद दूंगी।”

बिस्माह ने 50 ओवरों के चार विश्व कप (2009, 2013, 2017 और 2022) खेले और 2022 में टीम की कप्तान भी रहीं। उन्होंने टी20 क्रिकेट में 2009 से 2023 के बीच आठ विश्व कप खेले और 2020 तथा 2023 में टीम की कप्तान रहीं।

(एजेंसी)