क्रिकेट

Published: Nov 11, 2021 01:16 PM IST

ICC T20 World Cup 2021T20 विश्वकप सेमीफाइनल से पहले पाकिस्तान की लिए बुरी खबर, इन 2 टॉप खिलाड़ियों को हुआ 'फ्लू'

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

दुबई. पाकिस्तान (Pakistan) के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohd. Rizwan) और शोएब मलिक (Shoaib Malik) ‘हल्के फ्लू’ (सर्दी-जुकाम) (FLU) से पीड़ित हैं और उनका गुरुवार को यहां आस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup 2021) सेमीफाइनल में खेलना संदिग्ध है। बुधवार को टीम के ट्रेनिंग सत्र में हिस्सा नहीं लेने वाले रिजवान और मलिक दोनों कोविड-19 परीक्षण में नेगेटिव आए हैं। टीम के बाकी सदस्य भी नियमित परीक्षण में नेगेटिव पाए गए हैं।

‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ के खबर के अनुसार, ‘‘दोनों खिलाड़ियों का कोविड-19 परीक्षण हुआ है और दोनों नेगेटिव आए हैं।” उन्होंने कहा, ‘‘टीम के बाकी सदस्य भी टूर्नामेंट के नियमित परीक्षण के दौरान नेगेटिव आए हैं जिसमें से एक परीक्षण दो दिन पहले हुआ था। ”

खबर के अनुसार बुधवार सुबह रिजवान और मलिक जब उठे तो उन्हें ‘हल्का फ्लू और हल्का बुखार’ था और उन्हें शुरुआत में विलंब से अभ्यास में हिस्सा लेने की सलाह दी गई लेकिन बाद में इसमें हिस्सा नहीं लेने की स्वीकृति दे दी गई।

खबर के अनुसार, ‘‘पाकिस्तान गुरुवार के मैच में उनके हिस्सा लेने को लेकर अभी अधिक चिंतित नहीं है और सुबह उनकी स्थिति की दोबारा समीक्षा की जाएगी।” अगर ये दोनों नहीं खेल पाते हैं तो पाकिस्तान के पास विकल्प मौजूद हैं। पूर्व कप्तान सरफराज अहमद विकेटकीपर के रूप में रिजवान की जगह ले सकते हैं जबकि हैदर अली को मलिक की जगह मौका मिल सकता है।