क्रिकेट

Published: Sep 15, 2020 12:09 PM IST

PCB ईसीबी PCB ने जैव सुरक्षित बबल के लिये ECB से सलाह ली

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

कराची. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अगले महीने शुरू होने वाली अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिये जैविक रूप से सुरक्षित बबल तैयार करने में इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (England & Wales Cricket Board) (ECB) की मदद मांगी है। जिम्बाब्वे टीम 20 अक्टूबर को पाकिस्तान पहुंचेगी । उनके टी20 और वनडे मैच मुल्तान और रावलपिंडी में होने की संभावना है ।

पीसीबी के एक सूत्र ने कहा ,‘‘ दोनों स्थानों पर विचार हो रहा है क्योंकि वहां पर राष्ट्रीय टी20 चैम्पियनशिप जैव सुरक्षित माहौल में होगी ।” पीसीबी पाकिस्तान सुपर लीग के बाकी चार मैच भी पांच नवंबर से लाहौर में आयोजित करायेगा। (एजेंसी)