क्रिकेट

Published: Dec 05, 2020 01:56 PM IST

पीसीबी कोरोना जांचअपने खिलाड़ियों के न्यूजीलैंड में कोरोना पॉजिटिव होने की पीसीबी ने शुरू की जांच

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है कि न्यूजीलैंड (New Zealand) पहुंचते ही उसके 10 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) कैसे हो गए। यह पाया गया है कि घरेलू कायदे आजम ट्राफी के दौरान एक या दो टीमों के कुछ खिलाड़ियों ने न्यूजीलैंड दौरे पर जाने से पहले बलगम, बुखार और छींके आने की शिकायत की थी जो कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के भी लक्षण हैं।

पीसीबी के एक सूत्र ने कहा ,‘‘ इन खिलाड़ियों को बदलते मौसम के कारण वायरल संक्रमण हुआ था और लाहौर में बोर्ड द्वारा कराये गए कोरोना टेस्ट में भी इनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई।”

सूत्र ने कह,‘‘ लेकिन क्राइस्टचर्च पहुंचने के बाद इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई जहां दस पॉजिटिव टेस्ट के बाद पूरी टीम पृथकवास पर है ।” सूत्र ने बताया कि पीएसएल में एक टीम के लिये खेलना वाला विदेशी खिलाड़ी भी अपने देश पहुंचने के बाद पॉजिटिव नतीजा आने पर आठदिन के पृथकवास पर है। पाकिस्तानी टीम से बाहर सोहेल तनवीर भी लंका प्रीमियर लीग के लिये कोलंबो पहुंचने के बाद पॉजिटिव पाये गए और अब स्वदेश लौट रहे हैं।