क्रिकेट

Published: Jun 19, 2021 08:39 PM IST

WTC Finalखराब रोशनी के चलते रुका खेल, क्रीज पर कोहली-रहाणे, भारत का स्कोर 134-3

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

साउथम्पटन. इंग्लैंड के साउथम्पटन में भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल (WTC Final) खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल बारिश के कारण रद्द हो गया था। जिससे दूसरे दिन यानी शनिवार को खेल शुरू हुआ। भारत ने टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए यहां टी ब्रेक तक अपनी पहली पारी में तीन विकेट पर 120 रन बनाए। रोशनी कम होने के कारण अंपायरों ने खेल रोकने का फैसला किया जिसके बाद टी ब्रेक ले लिया गया।

वहीं थोड़ी देर बाद फिरसे खेल शुरू किया गया। लेकिन फिर एक बार खराब रोशनी ने खेल में बाधा बनी। इसके बाद अंपायरों ने खेल को रोकने की घोषणा की।

खेल रुकने तक कप्तान विराट कोहली 40 और उप कप्तान अंजिक्य रहाणे 22 रन पर खेल रहे थे। भारत ने पहले सत्र में रोहित शर्मा (34) और शुभमन गिल (28) तथा दूसरे सत्र में चेतेश्वर पुजारा (08) का विकेट गंवाया। भारत का स्कोर 134-3

दोनों टीम इस प्रकार हैं :

भारत (India) : विराट कोहली (Captain), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (Wicketkeeper), रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, इशांत शर्मा (Ishant Sharma), मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah), मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, हनुमा विहारी (Hanuma Vihari), ऋद्धिमान साहा।

न्यूजीलैंड (New Zealand): केन विलियमसन (Captain), टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कॉनवे, कोलिन डिग्रैंडहोम, मैट हेनरी, काइल जैमीसन (Kyle Jamieson), टॉम लाथम, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, टिम साउदी (Tim Southee), रॉस टेलर (Ross Taylor), नील वेगनेर, बीजे वाटलिंग, विल यंग (Will Young)।