क्रिकेट

Published: Aug 11, 2022 02:08 AM IST

Asia Cup 2022इस तारीख़ से शुरू होंगे Asia Cup के Qualifire Match, जीतने वाली टीम का सामना India और Pakistan से

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

-विनय कुमार

एशिया कप (Asia Cup) एशियाई देशों के बीच क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट है। इस बार यह टूर्नामेंट श्रीलंका की मेज़बानी में UAE में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत 27 अगस्त को होगी। इस टूर्नामेंट में खेलने वाली 5 मुख्य टीम तय हो चुकी हैं, छठी टीम वो होगी, जो क्वालीफ़ायर मैच जीतेगी।

गौरतलब है कि 20 अगस्त से Asia Cup, 2022 क्वालीफ़ायर मैच खेले जाएंगे। और इसका पूरा शेड्यूल जारी किया जा चुका है। इसमें जीतने वाली टीम का पहला मुकाबला भारत से होगा। Asia Cup, 2022 के Qualifire Match में सिंगापुर, यूएई, कुवैत और हांगकांग के बीच मुकाबले होंगे। इसमें पहला मैच 20 अगस्त को होगा और अंतिम मैच 24 अगस्त को खेला जाएगा। इसकी विजेता टीम एशिया कप के मुख्य इवेंट में मैदान में उतरने वाली छठी टीम होगी। क्वालीफ़ायर विजेता टीम Group-A का हिस्सा होगी, जिसमें भारत और पाकिस्तान भी मौजूद हैं। ख़ास बातब्ये भी है कि क्वालीफ़ायर मैच जीतने वाली टीम ग्रुप स्टेज में  भारत और पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलेगी। Asia Cup, 2022 Qualifire Matches की मेज़बानी ओमान (Oman) करेगा।

Asia Cup, 2022 क्वालीफ़ायर का शेड्यूल

20 अगस्त : Singapore vs Hong Kong

21 अगस्त : UAE vs Kuwait

22 अगस्त : UAE vs Singapore

23 अगस्त : Kuwait vs Hong Kong

24 अगस्त : Singapore vs Kuwait

24 अगस्त : Hong Kong vs UAE

Asia Cup, 2022 में खेलने वाली टीमें

BOLD 

1. IND 

2. PAK

3. SL

4. AFG 

5. BAN 

6. क्वालीफ़ायर विजेता होगी 6ठी टीम