क्रिकेट

Published: Apr 29, 2021 04:37 PM IST

IPL 2021राजस्थान रॉयल्स ने किया ऐलान, कोविड राहत में साढ़े 7 करोड़ रुपये का करेंगे योगदान

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

बेंगलुरू. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने गुरुवार को कहा कि उसने भारत में कोविड-19 (Covid-19) महामारी की दूसरी लहर से प्रभावित लोगों को तुरंत मदद मुहैया कराने के लिए अपने फाउंडेशन के जरिए साढ़े सात करोड़ रुपये जुटाए हैं।

भारत में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में काफी इजाफा हुआ है और बुधवार को देश में संक्रमण के तीन लाख 79 हजार 257 नए मामले सामने आए जिससे देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या एक करोड़ 83 लाख 76 हजार 524 हो गई।

फ्रेंचाइजी ने बयान में कहा, ‘‘राजस्थान रॉयल्स को यह घोषणा करते हुए खुशी है कि कोविड-19 वायरस से भारत में प्रभावित लोगों को तुरंत मदद पहुंचाने के लिए कोविड राहत के लिए साढ़े सात करोड़ रुपये का योगदान दिया है।”

फ्रेंचाइजी ने कहा, ‘‘खिलाड़ियों के साथ मिलकर टीम मालिकों और टीम प्रबंधन ने कोष जुटाया है और राजस्थान रॉयल्स की कल्याणकारी संस्था रॉयल राजस्थान फाउंडेशन (आरआरएफ) और ब्रिटिश एशियाई ट्रस्ट (बीएटी) के साथ काम कर रहे हैं।’