क्रिकेट

Published: Nov 22, 2021 04:27 PM IST

High Performance CentrePCB के ‘हाई परफॉर्मेंस सेंटर' से खुश नहीं रमीज राजा, प्रबंधन में हो सकता है पूर्ण बदलाव

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के लाहौर स्थित ‘नेशनल हाई परफॉर्मेंस सेंटर (NHPC)’ के प्रबंधन में पूरी तरह से बदलाव हो सकता है क्योंकि पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा (Rameez Raja) इसके परिणामों से खुश नहीं हैं।   

बोर्ड के एक सूत्र के अनुसार, मुख्य कोच ग्रांट ब्रैडबर्न, गेंदबाजी कोच, मोहम्मद जाहिद और विकेटकीपिंग कोच अतीक उज जमां के हटने के बाद एनएचपीसी पूरी ताकत से काम नहीं कर रहा है। सूत्र ने कहा, ‘‘अतीक छुट्टी पर ब्रिटेन चला गया और मोहम्मद जाहिद की तरह वहीं बस गया है। अतीक कुछ समय के लिए लौटा था लेकिन  जाहिद ने इस्तीफा भेज दिया है।”

उन्होंने कहा कि ब्रैडबर्न को पिछले महीने पद छोड़ने के लिए कहा गया था और वह न्यूजीलैंड लौट गये हैं।  सूत्र ने बताया कि रमीज एचपीसी प्रमुख, पूर्व टेस्ट स्पिनर नदीम खान के प्रदर्शन से भी संतुष्ट नहीं हैं और उन्हें जल्द ही बदला जा सकता है। रमीज ने हाल ही में एक साक्षात्कार में संकेत दिया है कि वह एचपीसी और घरेलू क्रिकेट के प्रबंधन के लिए अपनी टीम लाएंगे।