क्रिकेट

Published: Mar 04, 2024 08:27 PM IST

Ranji Trophy 2023-24वानखेड़े स्टेडियम में होगा रणजी ट्रॉफी का फाइनल, जानें किससे होगी मुंबई की भिड़ंत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
वानखेड़े स्टेडियम (PIC Credit: Social Media)

मुंबई: मुंबई क्रिकेट संघ (MCA) ने सोमवार को बताया कि इस रणजी ट्राफी (Ranji Trophy 2023-24) सत्र का फाइनल (Final) यहां 10 से 14 मार्च तक वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium Mumbai) में खेला जायेगा।

41 बार की चैम्पियन मुंबई के 48वीं दफा फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के बाद खिताबी भिड़ंत के स्थल की घोषणा की गयी। एमसीए के सचिव अजिंक्य नायक ने एक बयान में कहा, ‘‘वानखेड़े स्टेडियम करीब 50 साल से मुंबई क्रिकेट का घर रहा है। इसलिये टूर्नामेंट की विरासत को देखते हुए और पूरे मुंबई क्रिकेट समुदाय के लिए इस बड़े मैच की अहमियत को देखते हुए यह बिलकुल उचित है कि वानखेड़े स्टेडियम में फाइनल खेला जा रहा है।”

मुंबई फाइनल में विदर्भ और मध्य प्रदेश के बीच चल रहे दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से भिड़ेगा। जानकारी के लिए बता दें कि मुंबई ने तमिलनाडु को करारी हार देकर 48वीं बार रणजी के फाइनल में जगह बनाई है। ऐसे में अब टीम अपने 42वें खिताब को जीतने की हर मुमकिन कोशिश करेगी।   

(एजेंसी इनपुट के साथ)