क्रिकेट

Published: Jan 24, 2023 10:08 AM IST

Rashid KhanRashid Khan का T20 Cricket में गदर, ऐसा ग़ज़ब ढाने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के गेंदबाज़

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

अफ़ग़ानिस्तान के खतरनाक स्पिनर राशिद खान ने T20 क्रिकेट में एक नई मिसाल कायम कर दी। क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम उम्र में 500 विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड उन्होंने अपने नाम कर लिया है। रशीद खान ने अपने T20 करियर के 8 साल के दरम्यान इस आंकड़े को छुआ है।

गौरतलब है कि 24 साल के राशिद खान T20 Cricket में 500 या इससे ज्यादा विकेट चटकाने वाले दूसरे बल्लेबाज भी बने। उनसे पहले वेस्ट इंडीज के घातक गेंदबाज़ ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने यह कीर्तिमान अपने नाम किया था। रिकॉर्ड्स बताते हैं कि ब्रावो T20 क्रिकेट में अब तक 614 विकेट हासिल कर चुके हैं।

राशिद ने अपने 500 टी20 विकेट साउथ अफ्रीका में खेली जा रही टी20 लीग में हासिल किया. जब उन्होंने प्रिटोरिया कैपिटल्स के खिलाफ मैच में MI कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट लिए. वैसे, इस मैच में राशिद खान की कप्तानी वाली एमआई कैपिटल्स की टीम को हार का सामना करना पड़ा लेकिन राशिद के रिकॉर्ड ने विश्व क्रिकेट को हैरान कर दिया है।

राशिद खान ने साउथ अफ्रीका में खेली जा रही T20 लीग में Pretoria Capitals के खिलाफ MI Capitals की तरफ से खेलते हुए अपने 4 ओवर के स्पेल में 16 रन देकर 3 विकेट चटकाए और 500 विकेट के आंकड़े को छुआ। 

T20 Cricket के 6 सबसे बड़े विकेटबाज़

  1. ड्वेन ब्रावो (Dwyane Bravo) : 556 मैचों में 614 विकेट
  2. राशिद खान (Rashid Khan) : 371 मैचों में 500* विकेट
  3. सुनील नरेन (Sunil Naraine) : 435 मैचों में 474 विकेट
  4. ताहिर (Tahir) : 373 मैचों में 466 विकेट
  5. शाकिब (Shakib Al Hasan) : 389 मैचों में 436 विकेट
  6. वहाब (Wahab) : 335 मैचों में 401 विकेट

-विनय कुमार