क्रिकेट

Published: Feb 16, 2024 03:20 PM IST

R. Ashwin 500 Wicket इंग्लैंड के खिलाफ अश्विन ने रचा इतिहास, बने टेस्ट में सबसे तेज़ 500 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज; 'इस' खिलाड़ी को छोड़ा पीछे

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
आर अश्विन (PIC Credit: X)

नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच राजकोट में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत के स्टार गेंदबाज आर। अश्विन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए बड़ी उपलब्धि हासिल की है। वह अब सबसे तेज़ 500 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया है।       

अश्विन ने मुकाबले के दूसरे दिन (16 फरवरी) जैक क्राउली को आउट करके ये ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। रविचंद्रन अश्विन टेस्ट में 500 विकेट का आंकड़ा छूने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। हालांकि, उन्होंने सबसे तेज़ यह उपलब्धि हासिल की है। उनसे पहले अनिल कुंबले ने 500 विकेट अपने नाम किया था।   

https://twitter।com/BCCI/status/1758426686431928778

500 टेस्ट विकेट के लिए सबसे कम गेंदें

भले ही अश्विन टेस्ट क्रिकेट में पहले भारतीय हैं, जिसने सबसे टेस्ट 500 विकेट झटके हैं। लेकिन, इंटरनेशनल स्तर पर देखें तो वह इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं। अश्विन ने 98वें टेस्ट मैच में ये उपलब्धि हासिल की है। जबकि उनसे आगे श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन हैं, जिन्होंने 87वें टेस्ट में यह अनोखी उपलब्धि हासिल की थी।

वहीं पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने 105 और ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत स्पिनर शेन वॉर्न ने 108वें टेस्ट में ये कीर्तिमान रचा था। यानी अश्विन ने तेज गति से 500 विकेट लेने के मामले में वॉर्न और कुंबले को भी पछाड़ दिया है। 

https://twitter।com/Prathmesh9579/status/1758426595633811508

500 टेस्ट विकेट के लिए सबसे कम टेस्ट

अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट पूरा करने वाले दुनिया के नौवें गेंदबाज हैं। जबकि वह ऐसे पांचवें स्पिनर हैं, जिन्होंने 500 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। इस लिस्ट में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट मुथैया मुरलीधरन (800) ने लिए। दूसरे नंबर पर शेन वॉर्न (708) और जेम्स एंडरसन (695*) फिलहाल तीसरे स्थान पर हैं।