क्रिकेट

Published: Mar 09, 2024 12:54 PM IST

Ashwin New Recordरविचंद्रन अश्विन ने तोड़ा कुंबले का ये कीर्तिमान, बने टीम इंडिया के खिलाड़ी नंबर 1

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम
रविचंद्रन अश्विन (डिजाइन फोटो)

धर्मशाला : भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने आज एक और कीर्तिमान बनाया है। अश्विन ने अपने समय टेस्ट मैच में 36वीं बार पारी में 5 विकेट लेकर अनिल कुंबले (Anil Kumble) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। रविचंद्रन अश्विन ने यह सफलता अपने 189वीं पारी में पायी है।

आपको बता दें कि इनके पहले यह रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम है, जिन्होंने 236 पारियों में 35 बार 5 विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया था। वहीं हरभजन सिंह ने 190 पारी में 25 बार 5 विकेट हासिल किए थे, जबकि भारत के तेज गेंदबाज कपिल देव ने 227 पारियों में 23 बार 5 विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया है। 

रविचंद्रन अश्विन ने अपने 100वें टेस्ट मैच में उस समय एक और बड़ी सफलता हासिल की जब उन्होंने इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फोक्स को बोल्ड करके अश्विन ने दूसरी पारी में अपना पांचवां विकेट हासिल किया। बेन फोक्स 17 गेंद पर 8 रन बनाकर अश्विन के शिकार हुए। इस तरह से लंच के बाद इंग्लैंड ने 113 रनों के स्कोर पर अपना छठां विकेट खोया।