क्रिकेट

Published: Dec 20, 2023 08:23 PM IST

Popular Team RCB एशिया की सबसे Popular टीम बनी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, CSK-MI जैसी टीमों को छोड़ा पीछे

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
आरसीबी टीम (PIC Credit: Social Media)

नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: जब भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) का नाम लिया जाता है तो सबसे पहले विराट कोहली (Virat Kohli) का चेहरा सामने आता है। विराट कोहली RCB के पहचान बन गए हैं। दुनियाभर में RCB के फैंस (RCB Fans) की कोई कमी नहीं है। ऐसे में अब RCB फैंस के लिए खुशखबरी भी है। नवंबर के महीने में इंस्टाग्राम पर सबसे पॉपुलर एशियन स्पोर्ट्स टीम (Popular Asian Sports Team) RCB बनी है। 

एशिया की पोपुलर टीम RCB 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस और अल-नासर फुटबॉल टीम जैसी टीमों को पछाड़कर यह मुकाम हासिल किया है। डेपोर्टेस एंड फिनान्ज़ास की रिपोर्ट की मानें तो सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के 164 मिलियन से ज़्यादा फैंस हैं। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स 104 मिलियन इंटरैक्शन के साथ दूसरे नंबर पर है। जबकि मुंबई इंडियंस इस लिस्ट में 88.1 मिलियन इंटरैक्शन के साथ तीसरे नंबर पर है। 

टॉप- पोपुलर टीम 

डेपोर्टेस एंड फिनान्ज़ास की रैंकिंग्स में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टॉप रही। जबकि टॉप-5 टीमों में चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, अल-नासर और गुजरात टाइटंस शामिल है। अल-नासर फुटबॉल क्लब के इंस्टाग्राम पर 60।8 मिलियन फॉलोअर्स हैं। इसके अलावा गुजरात टाइटंस के इंस्टाग्राम पर 46।1 फॉलोअर्स हैं। 

अल्जारी जोसेफ पर खर्च किए सबसे ज्यादा पैसे 

जानकारी के लिए बता दें कि 19 दिसंबर को दुबई में हुए आईपीएल ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 6 खिलाड़ियों को खरीदा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सबसे ज्यादा पैसे वेस्टइंडीज के अल्जारी जोसेफ पर खर्च किए। RCB ने जोसेफ को 11.5 करोड़ देकर अपनी टीम में शामिल किया है। 

RCB के ख़रीदे हुए खिलाड़ी 

अल्जारी जोसेफ (11.50 करोड़), यश दयाल (5 करोड़), टॉम कर्रन (1.50 करोड़), लॉकी फर्ग्यूसन (2 करोड़), स्वप्निल सिंह (20 लाख), सौरव चौहान (20 लाख)।

RCB का पूरा स्क्वॉड

फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज,  दिनेश कार्तिक, हिमांशु शर्मा, कर्ण शर्मा, महिपाल लोमरोर, मनोज भंडेगे, मयंक डागर (ट्रेड किया हुआ), राजन कुमार, रजत पाटीदार, रीस टॉपले, काश दीप, अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई, विशाक विजय कुमार, विल जैक्स, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कर्रन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान।