क्रिकेट

Published: Apr 01, 2024 02:02 PM IST

Rishabh pantगिल के बाद अब पंत को मिली सजा! सर पर चढ़ा 12 लाख का जुर्माना, जानें वजह

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
ऋषभ पंत (फाइल फोटो)

विशाखापत्तनम: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh pant) पर चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League, IPL)) मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। दिल्ली ने रविवार को खेले गए इस मैच में मौजूदा चैंपियन चेन्नई को 20 रन से हराया था।

आईपीएल ने बयान में कहा,‘‘दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान धीमी ओवर गति रखने के लिए जुर्माना लगाया गया है। बयान के अनुसार,‘‘आईपीएल आचार संहिता के तहत टीम का यह धीमी ओवर गति से जुड़ा सत्र का पहला अपराध है इसलिए पंत पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।” दिल्ली ने यह मैच जीत कर इस सत्र में अपना खाता भी खोला।

(एजेंसी)