क्रिकेट

Published: Jan 04, 2023 11:57 AM IST

Rishabh Pant Health UpdateBCCI का फैसला, ऋषभ पंत को आगे के इलाज के लिए देहरादून से मुंबई किया जाएगा शिफ्ट

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नयी दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant Car Accident) का 30 दिसंबर का कार एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में ऋषभ को काफी चोट लगी थी। वह शुक्रवार को लक्जरी कार से दिल्ली से रुड़की जा रहे थे। इसी दौरान दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर सड़क के डिवाइडर से टकराने के बाद आग पकड़ ली थी। 

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उनका मैक्स देहरादून में इलाज चल रहा है। वहीं, अब खबर मिली है कि, उन्हें मुंबई स्थानांतरित किया जाएगा। 

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के निदेशक श्याम शर्मा ने बताया कि, क्रिकेटर ऋषभ पंत को आगे के इलाज के लिए आज मुंबई स्थानांतरित किया जाएगा। 

पंत अभी देहरादून में डॉक्टर्स की निगरानी में हैं, उनका आगे का ट्रीटमेंट मुंबई में होगा। बीसीसीआई से जुड़े सूत्र ने दी जानकारी में कहा है कि जरुरत पड़ी तो उन्हें विदेश भी भेजा जाएगा।

बता दें कि,ऋषभ पंत इस हादसे में बुरी तरह घायल हुए थे। उन्होंने खुद की जान बचाने के लिए कार की विंड शील्ड तोड़ी। स्थानीय लोगों ने उनकी कार से बाहर निकलने में मदद की और उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया।